

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
क्रिकेट की दुनिया में महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर आज 50 साल के पूरे हो गए हैं। सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 बंबई (अब मुंबई) में हुआ था। क्रिकेट में किसी भी रिकॉर्ड की बात हो तो सचिन का नाम आ ही जाता है। क्रिकेट जगत में सचिन तेंदुलकर का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेशों में बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है। सचिन मैदान के अलावा बाहर भी शांत स्वभाव और अच्छे व्यवहार की वजह से पूरे दुनिया भर में लोकप्रिय हैं। विरोधी टीमों के खिलाड़ी भी सचिन को सम्मान देते हैं।

16 साल की आयु में क्रिकेट की शुरुआत करने वाले सचिन के नाम कई रिकॉर्ड हैं। भारतीयों के लिए सचिन तेंदुलकर ‘हर परिस्थितियों’ में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। इस महान बल्लेबाज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे 10 साल हो गए हैं और यह दिग्गज जब अपना 50वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर सुबह से ही सचिन के जन्मदिवस पर बधाई हो का सिलसिला जारी है। इस मौके पर महानतम बल्लेबाज सचिन की क्रिकेट की यात्रा के बारे में जानते हैं। सचिन 200 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं।सिर्फ टेस्ट में ही नहीं, बल्कि उनके नाम दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है। सचिन वनडे क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को इंटरनेशनल डेब्यू किया था। 16 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। उनका करियर 24 साल 1 दिन का रहा। इस दौरान उन्होंने कुल 664 मैच खेले और 34357 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सौ शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं। सचिन ने 16 मार्च 2012 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में यह कीर्तिमान स्थापित किया था। विराट कोहली 75 शतकों के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (71) तीसरे नंबर पर हैं।
बता दें कि सचिन तेंदुलकर भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। वो टीम के मेंटॉर हैं। सारा तेंदुलकर भी अक्सर भाई अर्जुन को चीयर करने स्टेडियम में पहुंचती है। अर्जुन के डेब्यू के समय सचिन ने भावुक संदेश लिखा था। उन्होंने कहा था कि ये अर्जुन के करियर में बड़ा कदम है। टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बताया था कि बेटे के डेब्यू पर सचिन की आंखों में आंसू थे। सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ गोवा पहुंच चुके हैं। उनके साथ पत्नी अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर भी एयरपोर्ट पर नजर आई। हालांकि अर्जुन तेंदुलकर दिखाई नहीं दिए।सचिन तेंदुलकर एयरपोर्ट पर बड़ी तेज रफ्तार में चलते हुए नजर आए। वहीं अंजलि तेंदुलकर भी फैंस की भीड़ से बचते हुए दिखाई दे रही थी। इस बीच फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें सारा तेंदुलकर भी नजर आई।