
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
चेन्नई सुपर किंग्स, कहा जाता है कि चेन्नई में मैच हो तो धोनी एन्ड कम्पनी पूरी तरह से हावी रहती है लेकिन इस बार जगह भी बदला था और होस्ट भी। इडन गार्डन में कोलकाता ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला तो कर लिए लेकिन यह फैसला नितीश राणा को पूरी तरह से रास नहीं आई होगी कारण पहले ही ओवर से चेन्नई के बल्लेबाजो द्वारा जमकर कुटाई शुरू हो चुका था।
ऋतुराज गायकवाड़ और कॉनवे ने जो शुरुआत की और केकेआर के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं था। ऋतुराज ने 20 गेंदों पर 35 और कन्वे ने 40 गेंदों में 56 रन बनाकर टीम को बेहतरीन और तेज शुरुआत दी। सबको लगा कि यह पिक्चर है लेकिन किसी को क्या पता था कि यह सिर्फ ट्रेलर है और तूफान के आने से पहले की शांति है। फिर शुरु हुआ शिवम दूबे और रहाणे शॉ। सिर्फ 32 गेंदों में 85 रनों की साझेदारी कर दोनों ने टीम को एक विशाल स्कोर की ओर पहुँचा दिया। शिवम दूबे ने मात्र 21 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 5 शानदार छक्के शामिल थे।
रहाणे का स्पेशल नॉक था जो शायद ही कोई भूल पाए। 5 छक्के और 6 चौके की मदद से 29 गेंदों में 71 रनों की तेजतर्रार पारी खेल रहाणे ने बता दिया कि अभिषेक उनमे बहुत क्रिकेट बाकी है और इस आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट काफ़ी बेहतर रहा है। केकेआर की ओर से ऐसा कोई बॉलर नहीं रहा जो 10 से कम एवरेज से रन ना दिया हो। यानि सभी बॉलर्स की खातिरदारी काफ़ी बेहतर तरिके से हुई। नितीश राणा का 7 बॉलर्स का इस्तेमाल करना भी काम नहीं आया और धोनी एन्ड कम्पनी ने इस आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला।
235 रन बनाने के बाद केकेआर पहले ही हथियार डाल चुकी थी क्योकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की पूरी टीम कभी भी लक्ष्य के पीछे पहुँचती नहीं दिखाई दी। एक रन के टोटल स्कोर पर 2 विकेट गँवा दिए। रिंकू सिंह और जेसन रॉय के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। जेंसन रॉय ने 26 गेंदों में 61 रन और रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 53 रन बनाए लेकिन शायद वह काफ़ी नहीं था। चेन्नई ने यह मैच 49रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई 7 मैचो में 5 जीत दर्ज कर चेन्नई टॉप पर है और उसका क्वालीफाई राउंड में जाना तय माना जा रहा है।
अमन पाण्डेय