
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) अगर कहे कि इस वक्त बदलाव के अवसर से गुजर रहा है तो गलत नहीं होगा क्योंकि आम आदमी पार्टी शासित केजरीवाल सरकार के दो मंत्री के जेल के अंदर जाने के बाद चीजे पूरी तरह से बदल गई हैं और अब ऐसा लग रहा है मानों अभी भी बदलाव जरुरी है। इस बदलवा की कड़ी में आज आम आदमी पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ को राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता बनाया है। आपको बता दें इससे पहले यह जिम्मेदारी सौरभ भारद्वाज के पास थी लेकिन सौरभ भारद्वाज के मंत्री बनते ही यह पद खाली हो गया था।

प्रियंका कक्कड़ काफी समय से आप से जुड़ी हैं. वह पेशे से वकील हैं और साथ ही आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay singh) की सलाहकार हैं। वह आम आदमी पार्टी की गतिविधियों में पिछले कुछ वर्षों से काफी सक्रिय भूमिका निभाती आई है। अभी तक प्रियंका कक्कड़ टीवी डिबेट शो में आम आदमी पार्टी की ओर से मुखर होकर विभिन्न मुद्दों पर अपना पक्ष रखती आई हैं। वह संगठनात्मक स्तर पर भी अहम मुद्दों को रखती आई हैं. इतना ही नहीं, उनकी योग्यता और सियासी समझ से पार्टी के अहम नेता भी काफी प्रभावित हैं।
प्रियंका कक्कड़ अभी तक राष्ट्रीय प्रवक्ता के रुप में काम करती रही हैं और साथ ही इस बात की घोषणा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर संदीप पाठक ने शनिवार को किया। संदीप पाठक ने प्रियंका कक्कड़ की नई नियुक्ति पर बधाई देते हुए कहा कि मुझे भरोसा है कि वह नई जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निर्वहन करने में कामयाब होंगी।
अगर बात प्रियंका की शिक्षा की करें तो प्रियंका कक्क्ड पेंनसिलवानिया लॉ स्कूल से लॉ में मास्टर डिग्री होल्डर हैं। वर्तमान में वह सुप्रीम कोर्ट में लॉ प्रैक्टिसनर हैं। वह अमेटी लॉ स्कूल दिल्ली से एलएलबी पासआउट हैं। किसी भी तरह से अब प्रियंका की जिम्मेदारी बढ़ने के बाद अब उनकी मुखर राजनीति में नया दौर शुरु होगा और वह पूरी तरह से इसके लिए तैयार हैं।