
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
आज देशभर में ईद का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने मुंबई स्थित अपने बंगले मन्नत पर प्रशंसकों से मुलाकात की। ईद पर किंग खान हजारों फैंस मुंबई पहुंचे। मन्नत के बाहर से सामने आए फोटो वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए कितना बेकरार थे। जैसे ही शाहरुख खान बालकनी में आए तो मन्नत के बाहर मौजूद हजारों फैंस मोबाइल से उनका फोटो खींचने लगे। मन्नत की एंट्रेंस पर लोहे के जाल से खास बालकनी बनाई गई है। कोई विशेष मौके पर सुपरस्टार शाहरुख खान यहीं से खड़े होकर अपने प्रशंसकों का अभिवादन भी करते हैं। ईद के मौके पर भी किंग खान ने यही से मुलाकात की। इस दौरान वह व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक डैनिम में दिखे। काला चश्मा और गले में माला डाले उनका कूल लुक हर किसी को आकर्षित कर रहा है। शाहरुख खान के साथ उनके छोटे लाडले अबराम खान भी नजर आए। अबराम भी पिता की तरह सभी फैंस से मुलाकात करते दिखे। वह भीड़ की ओर नमस्ते और हाय करते दिखे। अबराम की भी ढेरों वीडियो और फोटो सामने आई है जिसमें वह पिता की तरह मैचिंग व्हाइट कुर्ते पजामे में नजर आ रहे हैं। इस मौके पर शाहरुख खान ने आज की तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा- इस उत्सव के दिन आप सभी को देखकर बहुत अच्छा लगा! अब चलो प्यार फैलाएं और भगवान का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे । ईद मुबारक।