रविवार, मई 28Digitalwomen.news

IPL 2023, CSK vs SRH: हैदराबाद पर लगातार चौथी जीत दर्ज कर चेन्नई ने बता दिया कि उसका दबदबा अभी तक कायम है.

Devon Conway stars with 77 as Chennai Super Kings defeat Sunrisers Hyderabad by 7 wickets
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

चेन्नई के मैदान पर ज़ब हैदराबाद की टीम पहुंची तो ऐसा लगा मानो वह डर और खौफ़ दोनों साथ लेकर आई हो क्योंकि हैदराबाद का चेन्नई में प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है और वही हुआ। टॉस जीतकर एम एस धोनी ने पहले बैटिंग करने का निमंत्रण दिया और फिर ऐसा लगा मानो हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज क्रिज पर रुकना ही नहीं चाहता। एक एक कर विकेट गिरता चला गया और टीम मात्र 137 रन ही बना सकी। हैदराबाद की ओर से कोई भी सही तरिके से नहीं क्रिज ओर टिक कर नहीं खेल सका।

IPL 2023, CSK vs SRH: Devon Conway stars with 77 as Chennai Super Kings defeat Sunrisers Hyderabad by 7 wickets

हैरी ब्रुक और अभिषेक शर्मा ने जरूर बेहतर शुरुआत दी लेकिन ब्रुक के आउट होते ही हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और एक एक कर अपना विकेट फेंकते चले गए। राहुल त्रिपाठी 21, मारक्रम 12, क्लासेन 17, मयंक अग्रवाल 2 और मार्को जेन्सन ने 17 रन बनाये और इन सब के पीछे कमाल था चेन्नई के स्पिनर्स की। जडेजा इसके अगुवा थे। अपने कोटे के 4 ओवर में जडेजा ने सिर्फ 22 रन देकर 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। पथिराना ने भी एक सफलता के साथ किफायती गेंदबाजी की।

IPL 2023, CSK vs SRH: Devon Conway stars with 77 as Chennai Super Kings defeat Sunrisers Hyderabad by 7 wickets

135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत की और 11 ओवर में ही कान्वें और गायकवाड की जोड़ी ने 87 रन जोड़कर लक्ष्य को एकदम आसान बना दिया। लेकिन ऋतुराज गायकवाड दुर्भाग्य पूर्ण तरिके से आउट हो गए। इसके बाद बैटिंग करने आये रहाणे और रायडू भी 9-9रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन एक ओर से कान्वें ने छोर संभाले रखा और चेन्नई को मोईन अली के साथ जीत तक पहुंचाकर नाबाद पवेलियन लौटे। कान्वें ने शानदार 77 रनों की नाबाद पारी खेली। हैदराबाद के लिए मयंक मारकंडे ने जरूर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके लेकिन वह शायद पर्याप्त नहीं था।

इस जीत के हीरो रहे रविन्द्र जडेजा और इस जीत के साथ ही चेन्नई तीसरे नंबर पर पहुंच गई है और उसके प्ले ऑफ में जाने के चंसेज बढ़ गए हैं। यह चेन्नई की लगातार चौथी जीत है। धोनी हालांकि हैदराबाद के खिलाफ अपने गेंदबाजी के फैसले से ज्यादा खुश नहीं थे. उन्होंने कहा, ”बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा लेकिन कोई शिकायत नहीं. यहां पर मैं पहले क्षेत्ररक्षण को लेकर हिचकिचा रहा था क्योंकि मुझे लगा कि ज्यादा ओस नहीं होगी. हमारे स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों खासकर पथिराना ने भी.”

Leave a Reply

%d bloggers like this: