
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
संजय सिंह, आम आदमी पार्टी के बड़े चेहरों में से एक और राज्यसभा सांसद। संसद में खूब बोलते हैं और विपक्ष को एकजुट करने और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के सबसे खास लोगों में से एक हैं। उन्होंने आबकारी नीति मामले के आरोपपत्र में ‘फर्जी’ तरीके से उनका नाम शामिल करने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मानहानि (Criminal Defamation) का नोटिस भेजवाया है। साथ ही संजय सिंह का कहना है कि जिस तरह से ईडी मेरे नाम का फर्जी इस्तेमाल कर हमारी छवि खराब करने की कोशिश कर रही है, उसी के खिलाफ यह नोटिस है।
संजय सिंह ने आज एक प्रेसवार्ता कर ED के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा और कथित आबकारी घोटाले मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी जोगेन्दर को मानहानि का नोटिस भेजा है और साथ ही कहा है कि जिस तरह से ईडी ने मेरी छवि खराब करने की कोशिश की है, वह बेहद ही शर्मनाक है और अगर पिछले 48 घंटे के अंदर ईडी के अधिकारी माफी नहीं मांगते हैं तो कानूनी कार्रवाई भी करेंगे।
नोटिस में संजय सिह ने कहा कि चार्जशीट में मेरा नाम झूठा डाला गया जबकि किसी गवाह ने मेरा नाम नहीं लिया। यह सिर्फ और सिर्फ मुझे बदनाम करने लिए एक षड्यंत्र के तहत ईडी ने मेरा नाम अपनी कंप्लेंट में डाला जबकि मेरे ख़िलाफ़ ना कोई गवाह है और ना ही कोई सबूत।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा था कि आबकारी नीति मामले के आरोप पत्र में ‘फर्जी’ तरीके से उनका नाम शामिल करने को लेकर वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा करेंगे.बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस मामले में दिल्ली के सीए अरविंद केजरीवाल तक से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है.