रविवार, मई 28Digitalwomen.news

एलन मस्क का एक और बदलाव: सीएम योगी-राहुल गांधी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख और सलमान समेत तमाम बड़ी हस्तियों के ट्विटर से हटाए ब्लू टिक

Many high-profile accounts, including those of politicians and celebs including Yogi-Rahul Gandhi-Amithabh and khans lost the twitter blue tick
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने एक और बड़ा बड़ा बदलाव किया है। ट्विटर ने अब देश विदेश की बड़ी हस्तियों से ब्लू टिक हटा दिए हैं। 20 अप्रैल की रात12 बजे से अपने प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए हैं। कंपनी ने उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाए हैं, जिन्होंने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए भुगतान नहीं किया था। जिन लोगों ने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए भुगतान नहीं किया है उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटाए दिए हैं।

Many high-profile accounts, including those of politicians and celebs including Yogi-Rahul Gandhi-Amithabh and khans lost the twitter blue tick

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राहुल गांधी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जस्टिन बीबर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लेडी गागा, बिल गेट्स समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। इनके अलावा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बसपा सुप्रीमो मायावती, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित सरकार के मंत्रियों, राजनीतिक दलों के नेताओं के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक साइन हट गया। ब्लू चेक मार्क पहले राजनेताओं, प्रसिद्ध हस्तियों, पत्रकारों और अन्य सार्वजनिक हस्तियों के वेरिफाइड अकाउंट के लिए रिजर्व था।

Many high-profile accounts, including those of politicians and celebs including Yogi-Rahul Gandhi-Amithabh and khans lost the twitter blue tick

मस्क के ट्विटर टेकओवर के बाद इसे ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस में जोड़ा गया था। एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद अपनी पॉलिसी में बदलाव किया था। इसमें अकाउंट वेरिफिकेशन पॉलिसी भी शामिल थी। ट्विटर ने घोषणा की थी कि अब ब्लू टिक लेने के लिए कंपनी को हर महीने भुगतान करना होगा। कंपनी ने पहले ही कहा था कि जिन लोगों के पास वेरिफाइड अकाउंट्स हैं और उन्होंने इसके लिए भुगतान नहीं किया है तो वे 20 अप्रैल के बाद अपना ब्लू टिक खो देंगे। ट्विटर ब्लू के तहत ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने एक तय राशि देनी होती है। भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की सुविधा कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई है। ट्विटर ब्लू की भारत में मोबाइल के लिए हर महीने 900 रुपये और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये की कीमत तय की गई है। एलन मस्क के नए बदलाव की वजह कंपनी को रोजाना 32 करोड़ का नुकसान हो रहा है। वो नए मॉडल से रेवेन्यू बढ़ाना चाहती है। मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा है। वो जल्द इसकी भरपाई करना चाहते हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: