रविवार, मई 28Digitalwomen.news

IPL 2023, RCB vs PK: सिराज ने इस आईपीएल में अपना लोहा पूरी तरह से मनवा लिया है और करियर का बेस्ट फिगर बॉलिंग भी कद डाली

IPL 2023, RCB vs PK: Siraj has completely proved his mettle in this IPL, gets cartier best bowling figure of his career against Kings
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

मोहम्मद सिराज, रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु टीम की सबसे अहम कड़ी। बोले तो एकदम कड़क। इस वक़्त काफ़ी चर्चा में हैं इसके कई कारण है पिछले दिनों ही एक सट्टेबाज ने उनसे सम्पर्क किया था इसको लेकर चर्चा हो ही रही थी लेकिन साथ ही चर्चा हो रही है उनकी धारदार गेन्दबाजी की। एक समय था ज़ब सिराज को लेकर खूब मज़ाक उड़ाया जाता था और यहाँ तक कहा जाता था कि सिराज भारतीय टीम के रन मशीन हैं मतलब गेंदबाजी करके खूब रन लुटाने वाले।

आईपीएल 2023 में सिराज अब तक के बेस्ट बॉलर साबित हुए हैं। वह एक तरफ विकेट निकाल रहे हैं तो दूसरी तरफ काफ़ी किफायती साबित हो रहे हैं। और ऐसा नहीं है यह सिर्फ बातें हैं बल्कि पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने इसको साबित भी कर दिया है। पंजाब के खिलाफ सिराज ने कुल चार ओवर में 13 डॉट बॉल्स फ़ेंकी और 21 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा सिराज की अगर इस आईपीएल सीजन के परफॉरमेंस की बात करें तो छह पारी. 24 ओवर यानी कुल 144 गेंदें। इनमें से भी 82 डॉट्स। जी हां आधी से ज्यादा गेंदों पर कोई रन नहीं। वो भी तब, जब ये बोलर अपनी ज्यादातर बोलिंग पावरप्ले में करता है।

ओवर आल आईपीएल में सिराज ने अब तक 71 IPL मैच में 71 विकेट निकाले हैं. उनका बेस्ट 21 रन देकर चार विकेट है. जो उन्होंने 20 अप्रैल को, पंजाब के खिलाफ़ हासिल किया. सिराज IPL में 29.75 की ऐवरेज, 8.57 की इकॉनमी और 20.82 की स्ट्राइक रेट से यह विकेट लिए हैं।

अब मैच की बात

टॉस जितने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला पंजाब ने लिया। RCB के ओपनर्स, विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ने बेहतरीन शुरुआत की. लेकिन इनके अलावा RCB का कोई भी बैटर दस रन तक भी नहीं पहुंच पाया. फाफ डु प्लेसी ने 84, जबकि कोहली ने 59 रन बनाए. RCB की पारी 20 ओवर्स में 174 पर खत्म हुई।

जवाब में पंजाब की बैटिंग का पहला हाफ पूरी तरह से बेकार गया पंजाब ने 43 के टोटल पर चौथा विकेट गंवा दिया। बाद के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए. पंजाब की पूरी टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई। और इसमें सिराज का बड़ा रोल रहा। सिराज ने अपने चार ओवर्स में सिर्फ 21 रन देकर चार विकेट निकाले। जबकि उन्होंने एक रनआउट भी किया और इसी प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

अमन पाण्डेय

Leave a Reply

%d bloggers like this: