Wed, September 27, 2023

DW Samachar logo

साकेत कोर्ट के अंदर दिनदहाड़े चलाई गई बार-बार गोलियों ने दिल्ली की राजनीति को हवा दे दी है।

An incident of firing reported at Saket court
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

दिल्ली का साकेत कोर्ट, शुक्रवार की सुबह और एक काले कोर्ट में आया शख्स काले कोर्ट में था और हाथ में थी पिस्टल। औरत का पीछा करता हुआ और भागता आया वह शख्श एक नहीं दो नहीं बल्कि चार-चार गोलियां औरत को दाग डाली। औरत की हालत बेहद गंभीर है और वह फिलहाल हॉस्पिटल में है।

घटना भी उस जगह पर जहां सभी कानून के जानकार और कानून के रखवाले मौजूद थे मतलब वकील। यह वारदात लॉयर ब्लॉक के पास हुई। महिला का अपने पति के साथ किसी मामले को लेकर विवाद चल रहा था। वह आज गवाही देने कोर्ट में आई थी। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज भी चेक की जा रही है। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला हिस्ट्रीशीटर है और कायास भी लगाए जा रहे हैं कि आरोपी और महिला के बीच पैसे की लेन-देने को लेकर बवाल शुरु हुआ था।

जो लोग वहां मौजूद थे उनका कहना है कि गोली चलाने वाले हमलावर का नाम कामेश्वर सिंह उर्फ मनोज सिंह है। कामेश्वर कुमार सिंह को उन्होंने गोली चलाते हुए देखा। वह वकीलों की तरह काला कोट पहने हुए था। जिस वक्त यह घटना हुई वह दोनों के साथ मौजूद था। उसके मुताबिक घायल महिला का नाम राधा है। गोली चलाने से पहले कामेश्वर की महिला से बहस हो रही थी। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। इस दौरान वह गुस्से में पागल हो गया और उसने पिस्तौल निकाल ली और गोली चलानी शुरू कर दी। तीन से चार राउंड गोली चली और फिर अफरा तफरी का माहौल बन गया।

मेटल डिटेक्टर और सुरक्षा अधिकारियों द्वारा तलाशी के बावजूद एक व्यक्ति के हथियार के साथ अदालत परिसर में प्रवेश करने के बाद कोर्ट की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है और अब यह सवाल लगातार दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार से पूछ रही है आम आदमी पार्टी। कारण है कि दिल्ली पुलिस और कानून व्यवस्था सभी केंद्र सरकार के अधिन आता है और यही कारण है कि आम आदमी पार्टी के नेता और केजरीवाल सरकार के मंत्री लगातार हमलावर हैं।
पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक वीडियो ट्वीट किया

फिर आतिशी ने आज एक प्रेसवार्ता कर कहा कि आज दिल्ली में साकेत कोर्ट के अंदर बार बार गोली मारकर अटैक की जाती है, ये घटना दिन दहाड़े होती है। आज पूरे देशवासियों के लिए शर्मिन्दा होने की बात है कि हमारे देश की राजधानी में ऐसी घटना घटती है, कोर्ट ऐसी जगह होती है जहां सुरक्षा के इंतजाम होते हैं, जहां कोई बिना चेकिंग के नहीं जा सकता वहां गोली मार दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस महिला पर तीन बार साकेत कोर्ट के अंदर गोली चली, ये कोई पहली घटना नहीं है, पूरी दिल्ली में क्राइम बढ़ गया है। 11 अप्रैल को गोकुलपुरी में बुजुर्ग दंपति की हत्या हुई। 12 अप्रैल को एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी जाती है, एक गर्भवती महिला की हत्या कर दी जाती है।

आज लोग अपने घरों में, घर के बाहर और यहां तक कि न्यायालय के अन्दर भी सुरक्षित नहीं है, मैं दिल्ली के लोगों से पुछना चाहती हूं कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है ? इसका जवाब। हमारे संविधान में लिखा है कि राजधानी दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी LG की है। तो मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि आपने पिछले 1 साल में महिलाओं को सुरक्षा, कानून व्यवस्था और लॉ एंड ऑर्डर के लिए क्या किया?

उन्होंने कहा कि LG साहब रोज उठकर सिर्फ एक ही काम करते हैं दिल्ली सरकार के कामों को रोकते हैं और अरविंद केजरीवाल सरकार के कामों को दिखाकर वहां फोटो खिंचवाएंगे। लेकिन मैंने आज तक LG साहब की किसी थाने का औचक निरीक्षण करते नहीं देखा।

आतिशी ने कहा कि मैं LG साहब से एक निवेदन करना चाहती हूं कि आप चुनी हुई सरकार को उसका काम करने दें और संविधान में आपको दिए कामों को करने दें। एक महिला होने के नाते मैं कहना चाहती हूं कि इस महिला की चीख को सुनाकर आप अपने कर्तव्यों को निभाइये और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना कर्तव्य निभाने दें।

Relates News