

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
भारत विरोधी बयानों से आए दिन सुर्खियों में रहने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो अगले महीने भारत दौरे पर आएंगे। पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो 4 मई को राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे। वो 4-5 मई को गोवा में होने वाली शंघाई को-ऑपरेशन आर्गनाइजेशन के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में हिस्सा लेंगे। ये 2014 के बाद पहली बार होगा जब कोई पाकिस्तानी मंत्री भारत आएगा।
2014 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भारत दौरे पर आए थे। इस आर्गनाइजेशन में चीन, रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और तजाकिस्तान शामिल थे, बाद में इसमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हो गए। इस बार जबकि एससीओ की बैठक भारत में होना तय हुई तो पाकिस्तान ने ऐतराज जताया, लेकिन अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो इस बैठक में हिस्सा लेंगे। उस दिन शंघाई को-ऑपरेशन आर्गनाइजेशन सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों का सम्मेलन होना है। बिलावल भुट्टो पाकिस्तानी राजनीति में अपनी ‘भारत विरोधी’ बयानबाजी के चलते सुर्खियों में रहे हैं। वह सालों से कश्मीर को लेकर तीखी टिप्पणियां करते रहे हैं। यूनाईटेड नेशंस में उन्होंने बार-बार कश्मीर राग अलापा। हालांकि, वहां भारतीय प्रतिनिधि ने हर बार उन्हें उचित भाषा में जवाब दिया है।