Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

IPL 2023, RR vs LSG: संजू सैमसन की क़ुरबानी भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी

IPL 2023, RR vs LSG: Lucknow defeated RR by 10 runs, Sanju Samson’s sacrifice could not help his team win
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

एक लो स्कोरिंग मैच और कर मैच की स्थिति अंतिम 7 ओवर से पहले तक नहीं पता चल रहा था कि जीत किसकी होगी। राजस्थान vs लखनऊ बोले to संजू सैमसन vs के एल राहुल। टॉस राजस्थान ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। फैसला ज़ब तक लखनऊ की बैटिंग चली तब तक सही साबित हुआ कारण कि राजस्थान के गेंदबाजो ने बेहतर बॉलिंग की और लखनऊ को सिर्फ 154 रनों के टोटल पर रोक दिया। यही आईपीएल में जहाँ एक ओर 200 के पार रन बन रहे हैं to वही दूसरी ओर 154 रन लगा मामूली है।

मेयर्स ने कप्तान राहुल के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी 11वे ओवर में 82 के टोटल योग पर राहुल का विकेट गिरा जिन्होंने 32 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। मेयर्स ने 42 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आने वाले बैट्समैन स्टॉइनीस और पूरन ने सिर्फ कैमियों खेला और टीम की फाइटिंग स्कोर तक ले गए। बोल्ट ने मात्र 16 रन देकर एक जबकि आश्विन ने 23 रन देकर दो विकेट झटके।

IPL 2023, RR vs LSG: Lucknow defeated RR by 10 runs, Sanju Samson’s sacrifice could not help his team win

155 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी रही और ऐसा लगा यशस्वी और बटलर की जोड़ी बाड़े आराम से मैच निकाल लेगी लेकिन 87 के टोटल योग पर आउट हुए और उसके बाद सानू सैमसन भी अपना विकेट फेंक दिया और वह भी सिर्फ बटलर को बचाने के चककर में लेकिन बाद में ये उनकी टीम को भारी पड़ा. बटलर भी राजस्थान को जीत नहीं दिला पाए. चलिए विस्तार से बताते हैं. बात राजस्थान की बैटिंग के 13वें ओवर की है. जॉस बटलर ने रवि बिश्नोई की एक गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेला।

जहां अमित मिश्रा ने गेंद को तुरंत दबोच लिया. लेकिन इससे बेख़बर बटलर तुरंत क्रीज़ छोड़ दौड़ पड़े. संजू ने शुरू में बटलर को वापस भेजने की कोशिश की. लेकिन बटलर तब तक काफी आगे निकल आए थे. और मजबूरी में संजू को भी भागना पड़ा. अपने सेट बैटर को बचाने के चक्कर में संजू ने अपने विकेट की क़ुर्बानी दे दी। मैच के बाद संजू को भी वही टर्निंन पॉइंट्स लगा और उन्होंने कहा किजाहिर तौर पर यह मैच हारना अच्छा नहीं है लेकिन हमें इससे सीखते हुए आगे बढ़ना होगा. हमारे पास जैसा बैटिंग ऑर्डर है, यह स्कोर चेजेबल था. उन्होंने अच्छी बोलिंग की, कंडीशंस का फायदा उठाया लेकिन मुझे अभी भी यकीन है कि यह स्कोर चेज किया जा सकता था. मुझे इस पिच से ऐसे ही लो बाउंस की उम्मीद थी और मुझे लगता है कि यहां ऐसा ही हुआ.

IPL 2023, RR vs LSG: Lucknow defeated RR by 10 runs, Sanju Samson’s sacrifice could not help his team win

हमें स्मार्ट क्रिकेट खेलना होगाऔर हम 9-10 ओवर्स तक ठीक जा रहे थे. लेकिन फिर मिडल फेज में हमें एक बड़े ओवर की जरूरत थी. उन्होंने अच्छी बोलिंग की और जब भी हमने तेज खेलने की कोशिश की, हमारे विकेट गिरे. आप जीतें या हारें, आप गेम से सीखते हैं. हमने उन्हें इस स्कोर तक रोककर अच्छा किया और हम इससे भी सीखेंगे.’

लखनऊ कि ओर से आवेश खान ने 3 विकेतना जबकि स्टॉइनीस ने 2 विकेट लिए इस तरह से लखनऊ ने यह मैच 10 रनों से जीतकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

Relates News