Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड-हिमाचल में ठंडी हवाओं और बारिश ने दी राहत तो कई राज्य हीट वेव की चपेट में

Weather Update-Delhi NCR and Uttarakhand
Weather Update-Delhi NCR and Uttarakhand
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद बुधवार सुबह दिल्ली-एनसीआर, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में मौसम ने राहत दी। इसके साथ राजस्थान के कई जिलों में भी बादल छाए हुए हैं। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बीते कुछ दिनों से तपती गर्मी से राहत मिली है। बुधवार सुबह से चलने वाली तेज हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया। मौसम विभाग ने भी अच्छी खबर दी है। विभाग ने 19 और 20 अप्रैल को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। मौसम व‍िभाग ने राजधानी में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने की उम्‍मीद जताई थी। बावजूद इसके मौसम के गर्म रहने के चलते तापमान 40.4 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस र‍िकॉर्ड क‍िया गया। दिल्ली मौसम विभाग ने बुधवार को हरियाणा के कुरक्षेत्र, यमुनानगर, कैथल में हल्की से तेज बारिश होने का अनुमान जताया है।दिल्ली और एनसीआर के अलावा इस दौरान पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है। जबकि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भारी बारिश होने का अनुमान है। रविवार शाम को दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली एवं मध्य दिल्ली में हल्की बारिश हुई। इसके बाद मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले चार दिनों के भीतर हल्की से हल्की बारिश होने का अनुमान जताया। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश या ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। इस बारिश के दौरान, 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने और केंद्र शासित प्रदेश में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी संभव है। देश के कुछ राज्य हीटवेव की चपेट में हैं। वहीं, कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी भारत के हिस्सों में अगले चार दिनों तक हीटवेव की स्थिति रह सकती है। इसके बाद थोड़ी राहत जरूर मिलने की उम्मीद है। वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों के लिए बारिश की बात कही है। आईएमडी के पूर्वानुमान की मानें तो आज यानी 19 अप्रैल को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग की मानें तो बिहार की राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। इसी के साथ, पटना में आज और कल हीटवेव की स्थिति रहने की आशंका है। भागलपुर की बात करें तो आज यहां हीटवेव की स्थिति रह सकती है। वहीं, भागलपुर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। गया में भी आज हीटवेव की स्थिति रहेगी। वहीं, अगर तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री रह सकता है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश संभव है। वहीं, इन राज्यों के ऊपरी इलाकों में एक-दो जगहों पर बर्फबारी भी संभव है। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, उत्तरी राजस्थान, असम, अरुणाचल प्रदेश और केरल में भी छिटपुट बारिश संभव है।

Relates News