Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, IPL 2023: सैमसन के धमाल और हेटमायर के तूफान ने राजस्थान को पहुंचाया टॉप पर

Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, IPL 2023
Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, IPL 2023
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

गुजरात टाइटल्स को वैसे ही हराना बड़ी मुश्किल काम है क्योंकि एक स्टार वाली टीम है और विजय रथ पर पूरी तरह से सवार है। पिछले साल से अभी उसकी जीत की रफ़्तार थमी नहीं है इसके लिए संजू सैमसन की टीम के सामने बड़ा चैलेंज था लेकिन उसे क्या खूब चुनौती की तरह स्वीकार किया और कप्तान ने फ्रंट पर आकर ना ही सिर्फ टीम का नेतृत्व किया बल्कि टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई और आखिर बची खुची गुजरात की उम्मीदों पर सिमरन हेटमायर ने पानी फेर दिया। राजस्थान यह मुकाबला 3 विकेट से जीतकर फिलहाल पॉइंट टेबल पर टॉप पर पहुंच चुकी है।

आईपीएल 2023 का यह 23वां मैच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया जिसमें टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। एक समय तो ज़ब शुभमन गिल और साईं सुदर्शन खेल रहे थे तो लगा कि शायद यह फैसला गलत हो गया लेकिन पहले रिद्धिमान सहा और फिर साईं सुदर्शन के आउट होते ही राजस्थान को अपने अच्छी शुरुआत से राहत मिली। ड़ो विकेट गिरने के बाद हार्दिक पंड्या ने क्रिज पर कदम रखा और शुभमन के साथ पारी आगे बढ़ाया लेकिन शायद उनकी कोशिश काफ़ी नहीं थी और 59 रनों की साझेदारी के बाद पांड्या 28 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद मिलर ने मोर्चा संभाला और देखते ही देखते अच्छे शॉट्स खेलना शुरु कर दिया लेकिन तब तक गिल 34 गेंदों में 45 रन बनाकर संदीप शर्मा के शिकार बन गए। मिलर ने 30 गेंदों में 46 रन और अभिनव मनोहर ने 13 गेंदों में 27रन की कैमियों खेलकर टीम को फाइटिंग स्कोर 177 तक पहुंचाया। संदीप शर्मा को 2 विकेट जबकि बोल्ट, चहल, जम्पा को एक -एक विकेट मिला और आश्विन को कोई सफलता नहीं मील सका।

178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके दोनों ओपनर यशस्वी जायसवाल और जॉश बटलर 4 रन के टोटल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। देवदत पडिकक्ल और संजू सैमसन ने पारी को संभाला लेकिन पडिकल भी 25 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आये रियान पराग भी जल्दी आउट हो गए। लेकिन फिर शुरू हुआ सिमरन हेटमायर और संजू शॉ। संजू सैमसन ने 32 गेंदों में 60 रन बनाये जिसमें 6 छक्के और 3 चौके शामिल थे जबकि सिमरन हेटमेयर ने 26 गेंदों में ही 5 छक्के और 2 चौको की मदद से 56 रन ठोक डाले। आश्विन ने भी 3 गेंदों में एक चौके और एक छक्के लगाए। मोहम्मद शमी ने जरूर तीन विकेट झटके लेकिन वह काफ़ी नहीं थे। और राजस्थान यह मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर अपनी बादशाहता साबित कर दी।

अमन पाण्डेय

Relates News