Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

कर्नाटक विधानसभा से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार कांग्रेस में हुए शामिल

Former Chief Minister & Lingayat leader Jagdish Shettar joined congress party
Former Chief Minister & Lingayat leader Jagdish Shettar joined congress party
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता जगदीश शेट्टार कल रविवार भाजपा से इस्तीफा देने के बाद आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, डीके शिवकुमार, रणदीप सुरजेवाला, सिद्धारमैया और केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

बता दें कि जगदीश शेट्टार ने रविवार को ही भाजपा से इस्तीफा दिया था। उसके बाद से ही ऐसी चर्चाएं थी कि शेट्टार कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। शेट्टार ने भाजपा से इस्तीफा देते हुए कहा था कि उन्होंने भारी मन से पार्टी से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा था कि वह जल्द ही अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा करेंगे, साथ ही कहा था कि वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

टिकट नहीं मिलने से लगा गहरा झटका, साथ हीं भाजपा छोड़ने का उभरा दर्द

कांग्रेस में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा कि ‘मैंने कल भाजपा से इस्तीफा दिया था और आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गया। कई लोग इस बात से हैरान हैं कि नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष रहे नेता ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली। भाजपा ने मुझे हर पद दिया और पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते मैंने हमेशा पार्टी के विकास के लिए काम किया।’
शेट्टार ने कहा कि ‘पार्टी का वरिष्ठ नेता होने के नाते मुझे लगा कि मुझे टिकट मिलेगा लेकिन जब मुझे पता चला कि मुझे टिकट नहीं मिल रहा है तो मैं हैरान रह गया। मुझसे इस बारे में किसी ने बात नहीं की और ना ही मुझे समझाने की कोशिश की। यहां तक कि मुझे तसल्ली भी नहीं दी गई कि मुझे क्या पद दिया जाएगा।

राज्य में भाजपा के लिए बड़ा झटका

बता दे कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राज्य में सियासी पारा गर्म हो चुका है। सूबे में चुनावी मतदान अगले कुछ हफ्तों में होने हैं। इस बीच पुर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार जैसे बड़े कद के नेता का कांग्रेस में जाना भाजपा के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। शेट्टार लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, ये भी एक वजह है कि भाजपा को इसका नुकसान हो सकता है।
दरअसल कर्नाटक में लिंगायत समुदाय के मतदाता 18 फीसदी के करीब हैं। पारंपरिक तौर पर इन्हें भाजपा समर्थक माना जाता है लेकिन अब शेट्टार जैसे बड़े नेता के कांग्रेस में जाने से भाजपा के इस वोट बैंक में बदल होने की संभावना जताई जा रही है।

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़