
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
पंजाब और लखनऊ के बीच होनें वाले मैच के लिए इकाना स्टेडियम ज़ब दर्शकों से पूरी तरह से भरा हुआ था तभी के एल राहुल जो टॉस हारने के बाद बैटिंग करने उतरे थे उन्होंने खेले आईपीएल 2023 के 21वें मैच में आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने आईपीएल की 105 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है. इस मामले में वह पहले स्थान पर आ चुके हैं. राहुल ने शनिवार को पंजाब के खिलाफ सीजन की पहली फिफ्टी जड़ी है।
हालांकि पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को इस मैच में हरा दिया और के एल राहुल की शानदार पारी पर पानी फेर दिया और 2 विकेट से लखनऊ को हार का सामना करना पड़ेगा। मिली हार के बाद केएल राहुल ने कहा कि बल्लेबाजों को दस रन और बनाने चाहिए थे। साथ ही यह भी कहा कि हम नई पिच पर खेल रहे थे। दस ओवर के बाद ओस आ गई थी।
मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा, “हम 10 रन पीछे रह गए और आखिरी दस ओवर में ओस पड़ने लग गई और इसने बल्लेबाजों को मदद पहुंचाई। जब आप एक नई पिच पर खेल रहे हों तो आप यह नहीं सोच सकते कि स्कोर क्या होगा? आज बल्लेबाज़ बड़े शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए, लेकिन यही गेंदें अगर बाउंड्री लाइन के बाहर जातीं तो हम बड़े स्कोर तक पहुंच सकते थे।”