राजस्थान की नंदिनी गुप्ता ने मिस इंडिया का जीता खिताब, श्रेया पूंजा रही पहली रनर-अप

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
साल 2023 की फेमिना मिस इंडिया का खिताब राजस्थान कोटा की रहने वाली नंदिनी गुप्ता ने जीत लिया है। जबकि दिल्ली की श्रेया पूंजा पहली रनर-अप और मणिपुर की थौनाओजम स्ट्रेला लुवांग दूसरी रनर-अप रहीं। मिस इंडिया 2023 का ग्रैंड फिनाले इंफाल, मणिपुर में हुआ था। इसमें अनन्या पांडे से लेकर कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और नेहा धूपिया जैसे बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए। 19 साल की नंदिनी, इंजीनियरिंग और मेडिकल कैंडिडेट के लिए देश के सबसे बड़े कोचिंग हब में से एक कोटा की रहने वाली हैं।



ब्यूटी विद ब्रेन के पास बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री है, नंदिनी चुनौतियों का सामना करने और सफल होने के लिए समर्पित है। इस दौरान पूर्व विजेताओं, सिनी शेट्टी, रूबल शेखावत, शिनाता चौहान, मनासा वाराणसी, मनिका श्योकंद, मान्या सिंह, सुमन राव और शिवानी जाधव ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी। कार्यक्रम में और एंटरटेनमेंट एड करते हुए, मनीष पॉल और भूमि पेडनेकर ने अपने हुनर से दर्शकों का दिल जीत लिया।