
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
महाराष्ट्र के रायगढ़ में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। आज सुबह राज्य के खपोली इलाके में एक बस सड़क से उतरकर गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है, जबकि 25 से अधिक घायल हुए हैं।
फिल्हाल इस दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने ही बस में सवार लोगों के बचाव की कोशिशें शुरू कर दिया। वहीं बताया गया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार इस बस में गोरेगांव इलाके की एक संस्था से जुड़े लोग सवार थे और ये सभी पुणे में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थ। पुणे से वापस लौटते समय बस लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। फिल्हाल हादसे की वजह स्पष्ट नहीं है कि ड्राइवर की लापरवाही से दुर्घटना हुई या अन्य कोई वजह हो सकती है, उसकी जांच की जाएगी।