Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

कांग्रेस ने 43 प्रत्याशियों की जारी की तीसरी लिस्ट, भाजपा छोड़कर आए पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी को दिया टिकट

Karnataka Elections: Congress unveils third list of 43 candidates
Karnataka Elections: Congress unveils third list of 43 candidates
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को 43 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की , जिसमें पूर्व भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी को अथानी विधानसभा सीट से उतारा गया है। कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया को कोलार सीट से वंचित कर दिया गया है जो कोथूर जी मंजूनाथ को दिया गया है । सिद्धरमैया को वरुणा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है। अठानी सीट से पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी को टिकट मिला है।

कांग्रेस पार्टी ने पूर्व मंत्री और अभिनेता से नेता बनीं उमाश्री को तेरदल निर्वाचन क्षेत्र से टिकट देने से इनकार कर दिया है । उनकी जगह सिद्दप्पा रामप्पा कन्नूर को उस सीट से टिकट दिया गया है। हालांकि, पार्टी ने अभी तक 15 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गत 25 मार्च को 124 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। कांग्रेस अब तक कुल 166 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। अब उसे 58 सीटों पर उम्मीदवार और घोषित करने हैं। कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 मई को की जाएगी।

Relates News