Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

KKR vs SRH, IPL 2023: ब्रुक के शतक के सामने ब्रेक हुई केकेआर, नहीं काम आया कप्तान राणा की पारी

Harry Brook shuts down doubters, smashes first century of IPL 2023

Harry Brook shuts down doubters, smashes first century of IPL 2023

Harry Brook shuts down doubters, smashes first century of IPL 2023
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

SRH और KKR के बीच हुए मुकाबले में इस सीजन का पहला शतक आया ज़ब हैरी ब्रुक ने कोलकता के इडन गार्डन में तूफान मचा दिया और मात्र 55 गेंदों में 100 रन जड़ दिए और अंत तक नाबाद रहे। 12चौके और 3 छक्को से सजी ब्रुक की पारी में वह सभी शॉट्स देखने को मिले जो क्रिकेट में मास्टर स्ट्रोक कहा जाता है। नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया क्योंकि उन्हें इसके पहले वाले मैच में रिंकू सिंह चेज मास्टर की बैटिंग का ध्यान था।

SHR ने शुरुआत गजब की और 4 ओवर में ही 46 रन जोड़ डाले हालांकि मयंक अग्रवाल ज़ब आउट हुए तो 46 रनों में सिर्फ 9 रनों का योगदान था जिन्हें रसल ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद बैटिंग करने आये राहुल त्रिपाठी भी 9 रन ही बनाकर चलते बने लेकिन दूसरी छोड़ से ब्रुक का बल्ला खूब चल रहा था। तीसरे विकेट के रूप में ज़ब तक कप्तान माक्रम आउट होते तब तक उन्होंने KKR की मैच में वापसी मुश्किल कर दिया था। 5 छक्के और 2 चौको की मदद से कप्तान ने मात्र 26 गेंदों में ही 50 रन जड़ डाले और ब्रुक के साथ मिलकर उन्होंने 47 गेंदों में 72 रन जोड़ डाले और बाकी का कसर अभिषेक शर्मा ने आकर पूरी कर दी। अभिषेक शर्मा ने 17 गेंदों में 32 और क्लासेन ने 6 गेंदों में 16 रनों की कैमियों खेलकर KKR के सामने 229 रनों का विशाल स्कोर रखा। इतने हाई स्कोर इनिंग में भी नरेंद्र किफायती रहे और 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 28 रन खर्च किया। रसेल ने 2.1 ओवर की जेंडबाजी में 3 विकेट झटके।

229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की टीम ने मात्र तीन गेंदों में ही गुरबाज का विकेट खो दिया। इसके बाद ज़ब टीम का स्कोर 20 रन था तो वेंकटेश और सुनील नरेन दोनों ही लगातार गेंदों पर मार्क जेंसन का शिकार बन गए। इसके बाद कप्तान नितीश राणा ने एन जगदीशन के साथ एक छोड़ संभाला और कुछ अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स खेले। नितीश राणा ने उमरान मलिक को राडार पर लिया और उनके पहले ही ओवर में 4 चौके और 2 छक्को के साथ 28 रन बटोरे।

एन जगदीशन ने 21 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली लेकिन शायद वह काफ़ी नहीं था। अंद्रे रसेल एक बार फिर फेल हुए और 6 जगेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुये। पिछले मैच के हीरो रहे रिंकू सिंह ने कप्तान का बखूबी साथ दिया लेकिन तब तक जरूरी रन रेट काफ़ी ज्यादा हो गया था और रन बनाने के चककर में कप्तान नितीश राणा की शानदार पारी खत्न हो गई। कप्तान ने 41 गेंदों में 75 रनों की अपनी पारी में 6 छक्के और 5 चौके लगाए। इसके बाद रिंकू सिंह ने प्रयास जरूर किया लेकिन उनकी 31 गेंदों में 58 रनों की पारी जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे, ने KKR को 23 रनों से हार से नहीं बचा सका।

अमन पाण्डेय

Relates News