Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

पीएम मोदी की जांच एजेंसियां अरविंद केजरीवाल को डराना और धमकाना चाहती है – आतिशी

Atishi on CBI summon
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

सीएम केजरीवाल को सीबीआई ने समन क्या जारी किया आम आदमी पार्टी के नेता और प्रवक्ता लगतार प्रेसवार्ता कर अब नैरेटिव चलाना शुरु कर चुके हैं। सबसे पहले इस मुद्दे पर आतिशी ने प्रेसवार्ता कर मोदी सरकार के ऊपर कई सारे सवाल खड़े किए। आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को इसलिए पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है क्योंकि कोई 10 साल से मोदी सरकार की नाकामी और भ्रष्टाचार को देश के सामने रख रहा है। इसलिए पीएम मोदी की जांच एजेंसिया केजरीवाल जी को डराना और धमकाना चाहती हैं।

आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को सरकार चलाते हुए 10 साल हो गए, क्या बोलकर आए थे? बहुत हुई महंगाई की मार, अब की बार मोदी सरकार लेकिन आज महंगाई चरम सीमा पर है, स्वास्थ्य व्यवस्था खराब है, लोग गरीब होते जा रहे हैं, अडानी अमीर देश का पैसा कहां जा रहा है, ये सवाल उठाने वाले को अपनी जांच एजेंसियों की धौंस दिखा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल, नरेन्द्र मोदी के भ्रष्टाचार का ख़ुलासा करते हैं कि 2014 में मोदी पीएम बनने के बाद मित्र की नेट वर्थ 60 हज़ार करोड़ से 11 लाख करोड़ हुई फ़र्ज़ी कंपनियों से मित्र की कॉपरेशन में लगे कालेधन की जांच क्यों नहीं होती और जब इन्हीं के ऊपर सवाल किए जाते हैं तो मोदी सरकार केजरीवाल को चुप कराने की कोशिश करना चाहती है।

आतिशी ने कहा कि अभी तक इस बात का जवाब किसी के पास नहीं है कि आखिर अरविंद केजरीवाल को क्यों बुलाया जा रहा है। ना ही उनके घर पर करोड़ों रुपये मिले और ना ही उन्होंने किसी प्रकार की चोरी की। हालांकि आतिशी इस बात को बताने से इंकार कर गई कि समन जारी सिर्फ इसलिए किया गया है क्योंकि फेस टाइम में अरविंद केजरीवाल ने बात किया और समीर महेन्द्रू सहित के अरविंद जो खुद पीएस रहे हैं, उन्होंने भी अपने बयान में कहा है कि जो भी डील हुई सब केजरीवाल के आवास पर हुई।

Relates News