
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
दिल्ली भाजपा मंदिर प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित हिंदू नववर्ष महोत्सव का समापन आज तालकटोरा स्टेडियम में केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों और दिल्ली के साधू-संतों की उपस्थिति में हुआ। इस नववर्ष के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने भी अपने भजनों के साथ वहां उपस्थित सभी सनातनियों का मनोरंजन किया।
मीनाक्षी लेखी ने सभी को हिंदू नववर्ष और डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज यहां वे सभी महानुभाव यहां उपस्थित हुए हैं जिन्होंने हिंदू धर्म और सनातन को मानवता से जोड़े रखने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज भारत अगर विकास की यात्रा पर चल रहा है तो उसमें बाबा भीमराव अंबेडकर का अनुसरण करने वाले सबसे बड़े विद्यार्थी देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की देन है।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि ईश्वर हमारे हृदय के साथ-साथ सभी जगह हैं और अगर साक्षात दर्शन करने हो तो साधु माहात्माओं के चरण छूने की जरुरत है। हम पिछले एक साल से अधिक समय से दिल्ली में बैठी एक ऐसी सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं जो तुष्टिकरण और भेदभाव की राजनीति करती है और आज भी हम उसी जिहादी केजरीवाल सरकार की मानसिकता को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सरकार मस्जिदों के मौलवियों को तनख्वाह दे रही हैं लेकिन मंदिरों के पुजारियों को क्यों नहीं आखिर तुष्टिकरण की राजनीति कब तक करेंगे। हमारी मांग है कि मंदिर के पुजारियों को भी तनख्वाह दी जाये। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं उसी का नतीजा है कि आज उनके दो मंत्री जेल में हैं और जल्द ही वे स्वयं भी जेल की सलाखो के पीछे होंगे।
सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का साल 2024 में हैट्रिक लगना तय है और तीसरी बार वे प्रधानमंत्री पद के रुप में शपथ लेंगे उसके लिए हम सभी संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि 2025 में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए दिल्ली की जनता पूरी तरह से संकल्पित हैं।