
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
चेपक स्टेडियम मतलब महेंद्र सिंह धोनी की टीम सीएसके का अपना घर। पिली जर्सी में दर्शक तो खूब इकठ्ठा हुए लेकिन 3 रनों से हार के बाद मायूष जरूर हुए, लेकिन अंतिम ओवर में महेंद्र सिंह धोनी के दो छक्को ने मैच में जान फूँक डाले थे। संदीप शर्मा की अंतिम गेंद सटीक यॉर्कर ने सीएसके के फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 3 रनों से जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स पॉइंट टेबल पर टॉप पर पहुंच गई।
महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस समय सबसे तेज तर्रार सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर ने पारी की शुरुवात की लेकिन जायसवाल सिर्फ दो चौके लगाकर चलते बने। इसके बाद बैटिंग के लिए आये देवधर पडिकल ने 26 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली और और बटलर के साथ 77 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन उनके आउट होते ही क्रिज पर आये कप्तान संजू सैमसन को भी रविंद्र जडेजा ने पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। इस तरह से 88 रनों पर 3 विकेट गँवाकर राजस्थान मुश्किल में दिख रही थी। सैमसन के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड बना जिसे खुद संजू भी याद नहीं रखना चाहेंगे। संजू सैमसन राजस्थान की ओर से खेलने वाले पहले ऐसे खिलाडी बने जिनके नाम सबसे ज्यादा डक पर आउट होनें का रिकॉर्ड बना। अभी तक वे 8 बार आउट हो चुके हैं जबकि शेनवार्न 7, स्टूअर्ट बिन्नी 7 और रहाणे 5 बार आउट हुए हैं। बटलर के 50 और आश्विन और हेटमायर के 30-30 रनों की कैमियों की मदद से घूमावदार पिच पर 175 रनों का फाइटिंग स्कोर खड़ा किया। आकाश सिंह, तुषार देशपांडेय और जडेजा को 2-2 विकेट जबकि मोइन अली को एक विकेट मिला।
176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके का ज़ब स्कोर 10 रन था तो उसके बेहतरीन इन्फॉर्म बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ पवेलियन चल दिए। इसके बाद बेहतर लय में दिख रहे रहाणे ने 19 गेंदों में 31 रन बनाकर स्कोर को जल्दी आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन उनकी कोशिश पर आश्विन ने फूल स्टॉप लगा दिया।
इसके बाद आये शिवम दुबे, मोइन अली और अम्बाती रायडू ने कुछ खास नहीं किया। 113 के टोटल स्कोर पर कॉनवे भी एक अच्छी पारी 50 रन बनाकर आउट हो गए। रविंद्र जडेजा और धोनी ने कोशिश तो की लेकिन शायद वाह पीछे रह गए। जडेजा ने 15 गेंदों में 25 जबकि धोनी 17 गेंदों में 32 रन बनाये। इस तरह से साल 2008 राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को पहली बार चेपक में हराया था और उसके बाद लगातार 6 मुकाबले हारने का जो सिलसिला था उसे तोड़ दिया और फिलहाल पॉइंट टेबल में टॉप पर है।