Wed, September 27, 2023

DW Samachar logo

यूपी में असद और गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर पर अखिलेश, मायावती और असदुद्दीन ओवैसी ने उठाए सवाल

Former UP CM Akhilesh Yadav Tears Into Yogi Govt Following Atiq's Son Asad Encounter
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तर प्रदेश झांसी के पारीक्षा डैम में उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहा अतीक अहमद का छोटा बेटा असद को पुलिस और एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इसके साथ शूटर गुलाम मोहम्मद भी मारा गया। बेटे असद के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर सुनकर अतीक की तबीयत कोर्ट रूम में ही बिगड़ गई। पहले वह खूब रोया और फिर चक्कर खाकर गिर पड़ा। इसके बाद अतीक अहमद ने नैनी जेल जाते वक्त कहा कि यह सब उसकी वजह से हुआ है। वह असद की मिट्टी में जाना चाहता है, इसकी व्यवस्था कराई जाए। इस काउंटर के बाद उत्तर प्रदेश में राजनीति भी गरमा गई है। जहां मुख्यमंत्री योगी और भाजपा नेता यूपी पुलिस को बधाई दे रहे हैं वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं।

Former UP CM Akhilesh Yadav Tears Into Yogi Govt Following Atiq's Son Asad Encounter

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में जश्न का माहौल है। देश की जनता की तरफ से यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को बधाई। समाजवादी पार्टी द्वारा पोषित सभी माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम किया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा। प्रदेश में मजबूत कानून व्यवस्था रामराज्य का सूचक है, आने वाले समय में सपा का सूपड़ा साफ होना तय है। अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जुनैद और नसीर को जिसने मारा तुम (भाजपा) उसका भी एनकाउंटर करोगे, नहीं करोगे। इसलिए नहीं करोगे क्योंकि तुम मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हो। ये एनकाउंटर नहीं कानून की धज्जियां उड़ रही हैं। अगर तुम फैसला करोगे कि गोली से इंसाफ करेंगे तो फिर अदालतों को बंद कर दो। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अतीक अहमद के बेटे और एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेक प्रकार की चर्चाएं गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। इसकी उच्च स्तरीय जांच जरूरी है।अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं एसटीएफ टीम को बधाई देता हूं। जो अपराध करेगा वो बचेगा नहीं, उसे फांसी होगी और अगर पुलिस से भिड़ेगा तो पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी होगी। यह बहुत ऐतिहासिक कार्रवाई है और बहुत बड़ा संदेश है कि अपराधियों का युग समाप्त हो गया है। केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि इस प्रकार के अपराध करने वाले के लिए संदेश गया है कि यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है। अगर यहां अपराध करोगे तो कोई बचा नहीं पाएगा। सजा भुगतनी पड़ेगी। एनकाउंटर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की। योगी ने यूपी एसटीएफ के साथ ही डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इस पूरे मामले पर सीएम के सामने रिपोर्ट रखी गई है। उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा- सरकार की अपराध और अपराधियों, माफियाओं को खत्म करने की जो प्रतिबद्धता है, वो आप जानते हैं। सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। प्रशांत कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस एनकाउंटर के बारे में जानकारी देते हुए कहा- प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड में वांछित असद और गुलाम पांच-पांच लाख रुपये के इनामी बदमाश थे। दोनों की झांसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई। मुठभेड़ में शामिल उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु और विमल ने किया। मुठभेड़ में मारे गए आरोपियों के पास से अत्‍याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़