Wed, September 27, 2023

DW Samachar logo

अजमेर-जयपुर-दिल्ली आने जाने वाले यात्रियों को मिली सहूलियत, इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन

Delhi Jaipur Ajmer new Vande Bharat Express
Delhi Jaipur Ajmer new Vande Bharat Express
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

आज से राजस्थान में भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ने लगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल के माध्यम से राजधानी दिल्ली से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन जयपुर से सुबह करीब 11.30 बजे दिल्ली कैंट के लिए रवाना की गई। इसी के साथ देश में यह 14वीं वंदे भारत ट्रेन है। यह दुनिया की पहली सेमी हाईस्पीड पैसेंजर ट्रेन है जो हाईराइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) पर दौड़ेगी। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने वीर भूमि राजस्थान को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने के लिए बधाई दी, जो न केवल जयपुर दिल्ली के बीच यात्रा को आसान बनाएगी बल्कि राजस्थान के पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा देगी क्योंकि यह स्थानों तक पहुंच में मदद करेगी। तीर्थराज पुष्कर और अजमेर शरीफ आने जाने में यात्रियों को सहूलियत होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गहलोत जी, आपके तो दो-दो हाथ में लड्डू है। आपके रेलमंत्री राजस्थान के हैं। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी राजस्थान के हैं। जो काम आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए था, अब तक नहीं हो पाया। आपका मुझ पर इतना भरोसा है कि आपने वह काम भी मेरे सामने रखे हैं। एक मित्र के नाते जो भरोसा रखते हैं, उसका मैं आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के राज्‍यपाल कलराज म‍िश्र, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव भी मौजूद थे। पहली ट्रेन जयपुर से दिल्ली कैंट के बीच चलेगी। इस वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा 13 अप्रैल, से शुरू होगी और जयपुर, अलवर और गुड़गांव में स्टॉप के साथ अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच चलेगी। गाड़ी संख्या 20977, अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) अजमेर से सुबह 6:20 बजे रवाना होकर जयपुर 7:50 बजे आगमन और 7:55 बजे प्रस्थान कर, अलवर 9:35 बजे आगमन व 9:37 बजे प्रस्थान कर, गुरुग्राम 11:15 बजे आगमन व 11:17 बजे प्रस्थान कर 11:35 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 20978, दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) दिल्ली कैंट से शाम 18:40 बजे रवाना होकर गुरुग्राम 18:51 बजे आगमन एवं 18:53 बजे प्रस्थान कर, अलवर 20:17 बजे आगमन व 20:19 बजे प्रस्थान कर, जयपुर 22:05 बजे आगमन एवं 22:10 बजे प्रस्थान कर 23:55 बजे अजमेर पहुंचेगी। जानकारी के मुताबिक अजमेर से दिल्ली तक चेयरकार का किराया 1085 रुपए और एग्जीक्यूटिव का 2075 रुपए है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली कैंट के बीच की दूरी तय करेगी। और अजमेर 5 घंटे 15 मिनट में। इसी रूट की मौजूदा सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली कैंट से 6 घंटे 15 मिनट का समय लेती है। अजमेर के लिए। इस तरह नई वंदे भारत एक्सप्रेस उसी रूट पर चलने वाली मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में 60 मिनट तेज होगी। अजमेर-दिल्ली कैंट। वंदे भारत एक्सप्रेस हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) क्षेत्र पर दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन होगी। यह ट्रेन पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह आदि सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी। बढ़ी हुई कनेक्टिविटी से क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

वंदे भारत ट्रेनें अब भारत में 13 रूटों पर चल रही हैं–

【1】नई दिल्ली – वाराणसी
【2】नई दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटरा
【3】गांधीनगर-मुंबई
【4】नई दिल्ली-अंब अंदौरा हिमाचल प्रदेश
【5】चेन्नई-मैसूरु
【6】नागपुर-बिलासपुर
【7】हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी
【8】सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम
【9】मुंबई – सोलापुर
【10】मुंबई-शिरडी
【11】दिल्ली -भोपाल
【12】सिकंदराबाद-तिरुपति
【13】चेन्नई-कोयम्बटूर

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़