Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ईडी पर लगाया आरोप कहा- तानाशाही रवैया अपनाकर झूठे और जबरन बयान ले रही है

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

दिल्ली में इस वक्त भाजपा कथित भ्रष्टाचार के जाल में आम आदमी पार्टी है तो वहीं लगातार आम आदमी पार्टी भी भाजपा और केंद्र सरकार पर सरकारी एजेंसियों को कठपुतली बनाए जाने और अपने इशारे पर नचाने की बात पर जोर देकर आरोप लगा रही है। इन्हीं आरोप प्रत्यारोपों की सीरीज में आज आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक प्रेसवार्ता किया।

संजय सिंह ने कहा कि ईडी आज तानाशाही रवैया अपनाए हुए है। ईडी जो देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी के रूप बताई और दिखाई जाती है लेकिन असल में ईडी की एक तस्वीर सामने आई जिसमे ईडी के अधिकारी कह रहे हैं इतना मारो कि कान के परदे फट गए और पीड़ित कोर्ट की शरण में गया तब इस बात का खुलासा हुआ। पीड़ित चंदन रेड्डी जिसके साथ मारपीट की गई, अरुण पिल्लई की पत्नी और बच्चों को धमकाया गया और झूठे और जबरन बयान लिया गया।

संजय सिंह ने आरोप लगाए हैं कि समीर महेंद्रू जो कथित शराब घोटाले में आरोपी है उसने कोर्ट में कहा कि ईडी ने मुझसे झूठे और जबरन बयान लिया। पीड़ित राघव रेड्डी ने भी कोर्ट में बताया कि मुझपर दबाव बनाया जा रहा है कि राजनीतिक नेताओ के नाम लो। इसके अलावा चंदन रेड्डी ने आरोप लगाया कि ईडी दफ्तर में कुछ ऐसे लोगो ने भी मेरे साथ मारपीट की जो ईडी के अधिकारी भी नहीं थे।

संजय सिंह ने सीधा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया है कि प्रधानमंत्री बताए कि ईडी कथित तौर पर अपराधियों के पत्नी बच्चों को प्रताड़ित कर झूठे बयान क्यों ले रही है। मुझे प्रिविलेज का नोटिस मिला लेकिन अब मैं सभी मामलों को सदन में उठाऊंगा और और बताऊंगा की ईडी किस तरह से दबाव बनाकर झूठे बयान ले रही है। प्रिविलेज नोटिस पर पेश होकर उन सभी अधिकारियों को बुलाने की मांग करूंगा जो दबाव बना कर झूठे बयान ले रहे हैं।

आबकारी नीति में झूठे मुकदमे लिखकर लोगो पर दबाव बना कर बयान लिया जा रहा। मनीष सिसोदिया पर भी दबाव बनाया जा सकता है इससे हम इंकार नहीं कर सकते हैं। ये सारे आरोप ये सारे कागजात चीख-चीख कर बता रहे हैं कि ईडी झूठे मुकदमें बना कर अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

Relates News