Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

MI vs DC | IPL 2023: 808 दिन बाद आये रोहित शर्मा की फिफ्टी से मुंबई इंडियन्स ने इस सीजन अपनी पहली जीत हासिल की

Rohit Sharma smashes fifty after 808 days as Mumbai Indians registered their first win this season
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

आईपीएल में रोहित शर्मा को एक बेहतर कप्तान जरूर माना जाता है लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा का परफॉरमेंस फीका रहा है। ज़ब कोई बल्लेबाज और खासकर सलामी बल्लेबाज अपनी टीम के लिए 808 दिनों के बाद अर्धशतक लगाए तो समझ सकते हैं कि उसकी बल्लेबाजी की आलोचना काफ़ी हुई होगी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में हुए 16वे मैच में एमआई और डीसी दोनों पहली जीत की तलाश में थी लेकिन जीत मिली रोहित एन्ड कम्पनी को।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला रोहित शर्मा के द्वारा लिया गया। कप्तान वार्नर ने जरूर अर्धशतक लगाया लेकिन उनकी धीमी स्ट्राइक से की गई बल्लेबाजी पर एक बार फिर सवालिया निशाना लगा। 47 गेंदों में 51 रन बनाने वाले वार्नर पूरी तरह से अपनी शैली के विपरीत बल्लेबाजी की। हालांकि एक बार फिर से अक्षर पटेल ने डीसी की नैया पार लगाई और सिर्फ 25 गेंदों मे ही 5 छक्के और 4 चौके की मदद से 54 रण ठोक डाले। इसके अलावा मनीष पाण्डेय 26 और पृथ्वी शॉ ने 15 रनो का योगदान दिया।

पीयूष चावला और बेहरंन्ड्रॉफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए। और डीसी को 172 के टोटल पर रोक दिया।

रन चेज करने उतरी मुंबई इंडियन्स ने सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और रोहित शर्मा की जोड़ी काफ़ी आक्रमक मूड में दिखी। ईशान किशन ज़ब तक रोहित शर्मा को बचाने के चककर में अपनी विकेट रन आउट के रूप में फेंकते तब तक वे 26 गेंदों में 31 रन बना चुके थे और एम आई 7.3 ओवर में 71 रन बना चुकी थी। ईशान किशन के आउट होते ही क्रिज पर आये तिलक वर्मा ने एक बार फिर शानदार पारी खेली। 29 गेंदों में 41 रन बनाने मे तिलक वर्मा ने 4 छक्के और एक चौका लगाया। सबको उम्मीद थी कि शायद दिल्ली के मैदान में सूर्यकुमार की चमक देखने को मिलेगी लेकिन एक बार फिर वे गोल्डन डक का शिकार हुए। वाइट बॉल क्रिकेट में सूर्यकुमार किस दौर से गुजर रहे हैं उसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते है कि पिछले छह परियों में उन्होंने 0(1), 0(1), 0(1), 15(16), 1(2), और 0(1) रन बनाये हैं।

Relates News