Wed, September 27, 2023

DW Samachar logo

विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी में लगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मलिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से दिल्ली आवास पर की मुलाकात

Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi meet Nitish Kumar and Tejashwi Yadav in Delhi
Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi meet Nitish Kumar and Tejashwi Yadav in Delhi
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी रणनीति बनाने की तैयारी पर हैं। इस तैयारी को और मजबूती देने के लिए नितीश कुमार देश की राजनैतिक राजधानी नई दिल्ली में है जहां आज उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की।
इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। बैठक के बाद नीतीश, खड़गे और राहुल गांधी ने मीडिया से भी बात की। खड़गे ने नीतीश के साथ हुई इस बैठक को ऐतिहासिक बताया।

साथ हीं कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि, हमें विपक्ष को एकजुट करके लड़ना है। हम सभी विपक्ष को एकजुट करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इस दिशा में यह बैठक काफी अहम रही। वहीं, जब इन नेताओं से पूछा गया कि विपक्ष का पीएम चेहरा कौन होगा, या विपक्ष का नेतृत्व कौन करेगा? तो इस पर राहुल, खड़गे और नीतीश ने चुप्पी साध ली।

एकजुट होकर लड़ेंगे’

इस दौरान खड़गे ने कहा कि सभी पार्टियों को एकजुट करना है और सभी को एकजुट करके लड़ना है। नीताश, राहुल, तेजस्वी सब एक साथ इसी राह पर काम कर रहे हैं। वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने एकजुट होने के मुद्दे पर चर्चा की है। इस मुहिम में पूरे देश में और भी पार्टियां हमारे साथ आएंगी।

वहीं इस बैठक को लेकर इन नेताओं ने कहा कि यह विपक्ष को एक करने का ऐतिहासिक कदम है। देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। संस्थानों को बचाने की लड़ाई चल रही है। हम उसके खिलाफ एक साथ होंगे। उसी की दिशा में ये अहम कदम लिया गया है।

मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने राजद परिवार से भी की मुलाकात

बता दें कि आज की बैठक से पहले नीतीश कुमार कल मंगलवार शाम को लालू यादव की बेटी मीसा भारती के घर पर पहुंचकर लालू यादव से मुलाकात की ओर इनका हाल समाचार जाना। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव से नीतीश कुमार की पहली मुलाकात हुई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान लालू और नीतीश के बीच मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा हुई।
इसके बाद आज बुधवार को नीतीश तेजस्वी यादव के घर पहुंचे, यहां उन्होंने तेजस्वी और उनकी पत्नी से मुलाकात की और उनकी बेटी को भी आशीर्वाद दिया।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव से दिल्ली में ऐसे वक्त पर मुलाकात पहुंचे हैं, जब एक दिन पहले ही सीबीआई ने उनसे लैंड फॉर जॉब स्कैम में पूछताछ की है।

Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi meet Nitish Kumar and Tejashwi Yadav in Delhi
Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi meet Nitish Kumar and Tejashwi Yadav in Delhi

विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में लगे हैं नीतीश कुमार

मालूम हो कि अगले वर्ष 2024 में देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके तैयारी काफी जोर-शोर से शुरू कर दी है। तो वहीं नीतिश कुमार भी 2024 के चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं। है कि नीतीश कुमार भी इस वर्ष में प्रधानमंत्री के चारों में से एक होंगे।
इस लिए नीतीश कुमार का दिल्ली का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर इस दौरान कई और विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

इस से पहले नीतीश कुमार फरवरी में कहा था कि अगर सभी पार्टियां मिलकर 2024 का चुनाव लड़ती हैं, तो बीजेपी 100 सीटों पर सिमट जाएगी। महागठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा था कि बीजेपी को इसे लेकर जल्द फैसला करना पड़ेगा।

इससे पहले नीतीश पिछले साल सितंबर में दिल्ली के दौरे पर पहुंचे थे। तब उन्होंने एनसीपी नेता शरद पवार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डी राजा, सीताराम येचुरी और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। बिहार में अभी नीतीश के नेतृत्व में गठबंधन सरकार है। इसमें जदयू, राजद, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां शामिल हैं।

Relates News