Wed, September 27, 2023

DW Samachar logo

दिल्ली भाजपा का आप मुख्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया

BJP stages protest at AAP office
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

नई दिल्ली, 12 अप्रैल : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में आज भाजपा ने अपराधियों की सरकार आप सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर आप मुख्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, असम के सह प्रभारी पवन शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल, प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

विरोध प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने आम आदमी पार्टी के मुख्यालय की तरफ मार्च किया जिसके बीच में बैरिगेट्स को लांघने की कोशिश की गई। इस दौरान पुलिस ने श्री वीरेन्द्र सचदेवा, श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, श्री हर्ष मल्होत्रा और श्री जयवीर राणा सहित 30 से अधिक पदाधिकारियों को डीटेन कर आई.पी. स्टेशन पुलिस स्टेशन ले गई।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि भगवान हमसे कुछ करवाना चाहता है इसलिए वह आज हमारे साथ है। आज भाजपा कार्यकर्ताओं की ताकत और संघर्ष का नतीजा है कि सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया जेल के अंदर है और वह दिन दूर नहीं जब दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली में सभी भ्रष्टाचारों के सरगना अरविंद केजरीवाल भी जेल के अंदर होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा अब पूरी तरह से आम आदमी पार्टी के नेताओं को चैन से सोने नहीं देगी और दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी इसमें कोई शक नहीं है।

सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सरकार में पिछले 9 सालों में अगर कोई उद्योग खूब तरक्की किया है तो वह भ्रष्टाचार, कालाबाजारी और चोरी का उद्योग है जिसका विभाग केजरीवाल के पास है। अपराधियों की सरकार आप सरकार के विधायकों का नाम लेकर श्री सचदेवा ने कहा कि भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ने का संकल्प भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया है और इसके लिए अगले तीन महीनों में हमें लगातार जनजागरण के माध्यम से, प्रदर्शन के माध्यम से इनके कुकर्मों को उजागर करना है। इसके साथ ही ट्वीटर हैशटैग अपराधी आप के चलाना है। एक बस डीपो में 140 करोड़ की लागत बनाया है जिसमें एक बस का खर्चा 1 करोड़ 4 लाख रुपये मतलब इसमें भी भ्रष्टाचार की खुशबू आ रही है।

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का अंत तय है इसलिए यह उस दिये की तरह तड़प रही है जिस दिये को बुझना होता है। नई शराब नीती में कमीशन बढाना, शराब घोटाले में 2000 करोड़ रूपये का फायदा कमाना, क्लासरुम को बनाने में घोटाला करना, बिजली कंपनियों के साथ घोटाला करना, हवाला कारोबारियों के साथ घोटाला करना जैसे करतूत करके आज आम आदमी पार्टी के दो मंत्री जेल के अंदर बंद हैं और वह दिन दूर नहीं जब केजरीवाल भी जेल के अंदर होंगे। उन्होंने कहा कि 8400 करोड़ रुपये बिजली की कंपनियों से नहीं लिया गया जो जांच का विषय है। जलबोर्ड में घोटाला का भी जांच का विषय है।

हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली के कई जगहों पर मनीष सिसोदिया को मिस करने वाला पोस्टर आम आदमी पार्टी ने लगाए हैं लेकिन हकीकत यह है कि मनीष सिसोदिया को आप के करप्ट विधायक सहित शराब माफिया जरुर मिस कर रहे हैं। जिन आपराधिक छवि वाले विधायकों ने दिल्ली को लूटा है, उन्हें एक ना एक दिन जेल जरुर जाना होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपराधियों की सरकार है और उनके एक भी विधायक ऐसे नहीं हैं जिनपर आपराधिक मुकाबले ना हो। एक दर्जन से ज्यादा विधायक जेल जाकर बाहर आये हैं आज भी केजरीवाल दो महीने से जेल में बंद अपने मंत्री को हीरो बनाने में लगे हैं।

Relates News