Wed, September 27, 2023

DW Samachar logo

RCB vs LSG | IPL 2023: दिल को धड़का देने वाले मैच में कोहली का खास कनेक्शन जान लीजिये

RCB vs LSG IPL 2023: Lucknow defeated RCB in a nail biter, Know the Virat’s Special Movement
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

आईपीएल 2023 का 15वां मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम बंगलुरु में चल रहा था। दो ऐसी टीम जिसके लिए यह मैच जीतना बहुत जरुरी था। आरसीबी अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जॉइंट्स का स्वागत कर रही थी। टॉस हुआ और के एल राहुल की टीम लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था। RCB के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ओपन करने उतरे. डु प्लेसी ने संभलकर खेलने का फैसला किया। लेकिन कोहली अलग मूड में थे।

चौके और छक्को की बरसात शुरुआत हो गई थी। अमित मिश्रा ज़ब तक विराट कोहली को आउट करते तब तक विराट 4 चौके और 4 छक्को की मदद से 44 गेंदों में 61 रन बना चुके थे और 11.3 ओवर में आरसीबी 96 तक पहुंच चुकी थी। विराट के आउट होते ही क्रिज पर ग्लेन मैक्सवेल पहुंचे और आते ही उन्होंने चौके छक्को में डील करना शुरु कर दिया। मात्र 29 गेंदों में मैक्सवेल ने 59 रन बना डाले जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वही कप्तान फाफ डु प्लेसी ने एक छोर पर अपने ही अंदाज में बैटिंग की। 5 चौके और इतने ही छक्को की मदद से 79 रन बनाकर नॉट आउट रहे और टीम का स्कोर 212 रन तक पहुँचा डाला।

213 का लक्ष्य मिलने के सभी को एक बार के लिए लगा कि शायद ही राहुल की टीम इसे प्राप्त करेगी और उसका कारण भी था कि लखनऊ 23 रन पर ही अपने तीन टॉप ऑर्डर बैट्समैन खो चुकी थी। लेकिन फिर शुरुआत हुआ स्टॉइनीस का स्पेशल शो। मात्र 30 गेंदों में 65 रनो की शानदार पारी खेल जीत की उम्मीद को बनाये रखा। इसके बाद क्रिज पर आये निकोल्स पुरन ने टाटा आईपीएल 2023 का ना सिर्फ सबसे तेज अर्धशतक लगाया बल्कि सिर्फ 19 गेंदों में 7 छक्के और 4 चौको की मदद से 62 रन बना डाले। इसके बाद आयुष बदौनी ने भी 24 गेंदों में 30 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली। इतनी मेहनत के बावजूद अंतिम ओवर में 5 रनों की जरूरत थी और मैच का फैसला अंतिम गेंद पर एक लेग बाय के साथ हुआ।

विराट का स्पेशल कनेक्शन

RCB vs LSG IPL 2023: Lucknow defeated RCB in a nail biter, Know the Virat’s Special Movement

वैसे तो यह मैच पूरन और लखनऊ के नाम रहा लेकिन विराट कोहली ने एक उपलब्धि हासिल की। दरअसल अभी तक के आईपीएल इतिहास में विराट कोहली ने कई मैच खेले होंगे लेकिन इस मैच में उन्होंने पॉवर प्ले के अंदर सबसे ज्यादा रन बना डाले। पॉवर प्ले में कोहली ने 25 गेंदों में 42 रन बनाया जो अभी तक के आईपीएल के इतिहास का उनका सबसे ज्यादा रन था।

अमन पाण्डेय

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़