
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
लोकसभा से सांसदी खत्म होने के बाद पहली बार राहुल गांधी केरल स्थित वायनाड पहुंचे। राहुल के साथ बहन प्रियंका गांधी भी वायनाड दौरे पर हैं। बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी वायनाड से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। यहां पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने रोड शो किया। उसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया। राहुल गांधी ने यहां कलपेट्टा में रोड शो किया।



प्रियंका गांधी समेत पार्टी के कई सीनियर लीडर उनके साथ नजर आए। रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सांसद तो बस एक टैग है। यह एक पद है इसलिए भाजपा टैग हटा सकती है, वे पद ले सकते हैं, वे घर ले सकते हैं और वे मुझे जेल में भी डाल सकते हैं, लेकिन वे मुझे वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक सकते हैं। उन्हें लगता है कि वे मेरे घर पुलिस भेजकर मुझे डराएंगे, लेकिन मैं वास्तव में खुश था कि उन्होंने मेरा घर ले लिया। आप मेरा घर 50 बार ले लो, लेकिन मुझे कोई परवाह नहीं है। मैं तब भी देश और वायनाड के लोगों के मुद्दे उठाता रहूंगा। राहुल से पहले, प्रियंका गांधी ने कहा- मैं यहां आकर खुश हूं। यह बहुत भावुक दौरा है जब मैं अपने भाई के साथ वायनाड आई हूं। कल मैं उनके घर से उसका फर्नीचर पैक कर रही थी। जब तक नई जगह नहीं मिल जाती वो मां के साथ रहेंगे। प्रियंका ने कहा कि मेरा भाई राहुल गांधी सच्चा आदमी है, जो बिना डर के सच बोलता है। लोग उसे चुप कराना चाहते हैं वो फिर भी बोलता है। आप जानते हैं कि वो हमेशा आपकी बात सुनता है आपसे बात करता है आपकी मदद के लिए खड़ा रहता है। आपने उसे चुना, लेकिन सूरत की एक कोर्ट ने उसे दो साल की सजा सुना दी, इसके बाद उसके संसद सदस्यता खत्म कर दी गई। प्रियंका ने कहा कि देश के मंत्री, सांसद और प्रधानमंत्री एक नागरिक को परेशान कर रहे हैं, जो सवाल पूछ रहा है क्योंकि उनके पास राहुल के सवालों के जवाब नहीं है। पूरी सरकार एक शख्स को बचाने में लगी है जिसका नाम है गौतम अडानी। मेरे भाई के साथ जो हुआ वो दिखाता है कि हमारे देश में किस तरह तानाशाही है।