Wed, September 27, 2023

DW Samachar logo

राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद क्या कुछ बोले अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal seems very happy after his party gets national party status, says ‘Die-hard honesty, patriotism and humanity three pillars of AAP’s ideology’
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

नई दिल्ली, 11 अप्रैल : सिर्फ 10 साल का संघर्ष और एक पार्टी जो आंदोलन के कोख से जन्मी आज राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल जिनके ऊपर हमेशा ही अपनों के साथ धोखा देने का आरोप लगता रहा और आरोप लगाने वाले भी उनके अपने ही थे चाहे वह कुमार विश्वास हो, आशुतोष हो, या फिर अन्य उनके पुराने साथी लेकिन आज आम आदमी पार्टी सिर्फ पार्टी नहीं बल्कि राष्ट्रीय उम्मीद बन चुकी है और यह लाइन दिल्ली के प्रभारी गोपाल राय ने कही।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा आज राष्ट्र की जनता को संबोधन कार्यक्रम था जिसके तहत वे धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि गजब ही हो गया, अद्भुत कल्पनीय, ऐसा लग रहा है कि कल का ही दिन था 26 नवंबर 2012 को पार्टी बनी तब लग रहा था कि एक विधायक भी बन पाएगा। देश में 1300 पार्टियां हैं उनमें से 6 राष्ट्रीय पार्टी हैं और उनमें से भी सिर्फ 3 पार्टी हैं जिनकी 2 या ज्यादा राज्यों में सरकार है वो है भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस।

उन्होंने कहा कि जब पार्टी शुरू हुई तो कुछ नहीं था पैसा भी नहीं था, लेकिन भगवान ने कहां से कहां पहुंचा दिया इसका मतलब ऊपर वाला देश के लिए हमसे कुछ तो करवाना चाह रहा है। आज इस खुशी के मौके पर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की बहुत याद आ रही है वो संघर्ष कर रहे हैं। इस वक्त सारी राष्ट्रीय विरोधी ताकतें लगी हुई है। मनीष सिसोदिया का क्या कसूर था? मनीष सिसोदिया का कसूर ये था कि उन्होंने गरीब लोगों को अच्छी शिक्षा का सपना दिया, सत्येंद्र जी का कसूर ये था कि उन्होंने गरीब से गरीब सभी को अच्छे स्वास्थ्य की सुविधा दी। तो ये सारी राष्ट्रीय विरोधी ताकतें पिछे लगी हुई है। सत्येंद्र जैन बेचारा नहीं है भगत सिंह का चेला है।

केजरीवाल ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि संतोष कोहली थी, मीरा सान्याल हमारे साथ थी इस आंदोलन में हमने बहुत संघर्ष किया। आज फिर से समय है अपनी विचारधारा को याद करने का। उन्होंने आम आदमी पार्टी के तीन स्तंभ कट्टर ईमानदारी, कट्टर देशभक्ति और इंसानियत को गिनवा दिया। हमने दिखा दिया कि ईमानदारी से चुनाव लड़ा जा सकता है, सरकार चलाई जा सकती है और सिर्फ इमानदारी से ही चलाई जा सकती है। हमारा सपना है कि देश को नंबर वन बनाना है और देश बन सकता है जिसे आम आदमी पार्टी ही बनाएगी।

केजरीवाल ने अन्य विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि जब ये लोग चुनाव में आते थे तो सिर्फ गुंडागर्दी होती थी, एक दूसरे के लिए बोलते थे जाति धर्म पर लड़ते थे, पहली बार इन नेताओं को फ़र्जी क्लास में बिठा दिया, पता नहीं वो असली स्कूल में ग‌ए या नहीं लेकिन एक दिन हम भेजेंगे। अब हर जगह स्कूलों और मोहल्ला क्लिनिक की बात होती है, एक जगह अमित शाह जी ग‌ए तो फ्री बिजली की बात कर रहे थे जो हमारी देन है।

अरविंद केजरीवाल ने सभी से आवाहन किया कि जिसको भी पद या पैसे लालसा वो पार्टी छोड़ दें, सारी राष्ट्रीय विरोधी ताकतें पीछे लग गई है सबका नंबर आएगा 8/10 महीने के लिए जेल जाने के लिए तैयार रहना, जिसको डर लग रहा है पार्टी छोड़ दें। देश में दो तरह की राजनीति चल रही है एक नेगेटिव और पोजिटिव राजनीति‌। हम पॉजिटिव राजनीति करते हैं। देश को नंबर वन आम आदमी पार्टी ही बनाएगी और इसलिए अगर आप भी आम आदमी पार्टी से जुड़ना चाहते हैं तो9871010101 नंबर जारी कर रहा हूं, इस नंबर पर मिस कॉल मारिए।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़