

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है जिसके बाद केंद्र सरकार अलर्ट मोड में आ चुकी है।
दरअसल इस बार ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट XBB1.16 कोरोना के बढ़ते मामलों का कारण बताया जा रहा है। दिल्ली में भी कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे इसी सब वेरिएंट का हाथ बताया जा रहा है।
वहीं अब सरकार देश भर में किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए हर तरीके से तैयार रहना चाहती है। इसके तहत देशभर के अस्पतालों में आज सोमवार और कल मंगलवार को मॉक ड्रिल किया जाएगा। इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पताल शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मांडविया ने सात अप्रैल को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। जिसमें उन्होंने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से अस्पताल जाने तथा मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने का अनुरोध किया था। केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आठ तथा नौ अप्रैल को जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करने की भी सलाह दी थी। उन्होंने राज्यों को सतर्क रहने, टेस्टिंग व जिनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने, अस्पतालों को तैयार रखने और दवाओं का स्टाक बनाने को कहा था। जिसके बाद आज मुनसुख मांडविया झज्जर के एम्स जाकर इसी मॉक ड्रिल का निरीक्षण भी करेंगे।
किस राज्य में कितने मामले?

पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना के 699 नए मामले सामने आए है जबकि 4 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2014637 हो गई है।
रविवार को दिल्ली एनसीआर में संक्रमण दर 21.15 फीसदी रही। इसके अलावा महाराष्ट्र में कोरोना के 788 नए मामले सामने आए थे जबकि एक की मौत हो गई थी। वहीं राजस्थान में कोरोना के 165 नए मामले सामने आए हैं।
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 32,814 हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,357 नए मामले दर्ज किए गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 32,814 हो गई है। कोरोना से 11 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,965 हो गई है।
मृतकों में गुजरात के तीन, हिमाचल प्रदेश के दो और बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा तथा उत्तर प्रदेश के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके अलावा, केरल ने संक्रमण से मौत के मामलों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में एक और मामला जोड़ा है।