Wed, September 27, 2023

DW Samachar logo

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने नीतीश सरकार पर बिहार में ‘का बा’ को लेकर गाना गाकर कसा तंज, वीडियो

Folk singer Neha Singh Rathore taunts Nitish government by singing a song about ‘Bihar me Ka Ba’ Part-2, video
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

साल 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की फेमस लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए ‘यूपी में का बा’ गाया था। इस गाने के बाद नेहा राठौर रातों-रात पूरे देश भर में सुर्खियों में आ गई थी। अब एक बार फिर नेहा राठौर ने बिहार की नीतीश सरकार पर तंज कसा है। लोकगायिका नेहा का नया गाना बिहार में का बा पार्ट 2 इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। जिसमें उन्होंने रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर सरकार पर हमला किया है।

Folk singer Neha Singh Rathore taunts Nitish government by singing a song about ‘Bihar me Ka Ba’ Part-2, video

नेहा सिंह राठौर ने अपने नए गीत के जरिये महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है। इसमें उन्होंने नीतीश-तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि बिहार में क्या है? उन्होंने गाया, रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी जारी बा, चाचा-भतीजा के चक्की में पीस रहल बिहारी बा… का बा.. बिहार में का बा….चोरी, चकारी, अपहरण, हिंसा के सुगबुगाहट बा, हमरा ता लागत बा भैया जंगलराज के आहट बा…बिहार में काबा…, चच्चा के चरण में भतीजवा के चारों धाम बा, मारे ला छपरा, जले नालंदा, जरत सासाराम बा… बिहार में का बा।इसके साथ नेहा ने तेजस्वी यादव द्वारा युवाओं से नौकरी को लेकर किये गए वादे पर पर गाया,’10 लाख नौकरी के वादा भईल रहे चुनाव में एको बहाल निकलल नईखे लइका बाडे़ं तनाव में बिहार में का बा, अरे आए दिन मजदूर मरेलें जहरीली शराब से, कब ले बेड़ा पार लगइबें गोल-गोल जवाब से, बिहार में का बा।’ अब नेहा का यह गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बिहार बीजेपी के नेताओं ने इस गाने के जरिये बिहार सरकार पर निशाना साधा है।

बता दें कि बिहार की कैमूर जिला निवासी नेहा सिंह राठौर अपनी लोक प्रस्तुतियों के माध्यम से सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहती है। 2020 में ‘बिहार में का बा’ की सफलता के बाद 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अपने गीत ‘यूपी में का बा’ गाकर वह खुर्खियों में आईं थी। इस साल फरवरी माह में “यूपी में का बा- सीजन-2” गाने के बाद उन्हें यूपी पुलिस ने नोटिस भेजा था। उस वक्त कानपुर पुलिस ने नेहा पर नफरत फैलाने का आरोप था। दरअसल, नेहा ने इस गाने के जनिए कानपुर देहात में एक बुलडोजर ड्राइव में दो महिलाओं की मौत पर सरकार से सवाल किया गया था। इसके बाद पुलिस ने नेहा पर समाज में तनाव और वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाया था।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़