

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बदलते मौसम ने आने वाली गर्मी का एहसास दिला दिया है। मौजूदा समय में राजधानी दिल्ली का तापमान 33 डिग्री के पार है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में अगले 5 दिनों तक उत्तर भारत में मौसम सामान्य रहेगा। इस बारे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अपनी अनुमानित रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, मार्च के आखिर में एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ अब कमजोर पड़ गया है और अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत में मौसम सामान्य रहेगा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 7 अप्रैल को महाराष्ट्र, विदर्भ, तेलंगाना और ओडिशा के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती हैं, वहीं ओडिशा और छत्तीसगढ़ में ओले भी गिरने की आशंका है। इसके अलावा अगले 5 दिनों तक तेज बारिश की संभावना नही है।