Wed, September 27, 2023

DW Samachar logo

संसद का बजट सत्र अनिश्चितकलीन स्थगित: सदन में आखिरी दिन भी विपक्ष ने अडानी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा, इस बार 45 घंटे 55 मिनट हुआ काम

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

गुरुवार को संसद का बजट सत्र की कार्यवाही अनिश्चित कालीन के लिए स्थगित कर दी गई। बजट सत्र की शुरुआत विपक्ष के हंगामे से हुई और आखिर दिन भी कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों ने अडानी समेत कई मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरते हुए नजर आए। बजट सत्र के अंतिम दिन, विपक्ष ने सरकार को अडानी मामले में घेरा। संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने पर विपक्ष जोर देता रहा। जैसे ही विपक्षी सदस्यों ने तख्तियां लहराकर नारे लगाए, लोकसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

कांग्रेस ने गुरुवार को संसद से विजय चौक तक ‘तिरंगा मार्च’ निकाला। डीएमके, समाजवादी पार्टी, राजद, राकांपा और वामपंथी जैसे समान विचारधारा वाले दलों ने मार्च में हिस्सा लिया।


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि 17वीं लोकसभा के 11वें सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को हुई। सत्र राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण के बाद शुरू हुआ। इस पर 13 घंटे 44 मिनट तक चर्चा चली। प्रधानमंत्री ने इसका जवाब दिया। सभा ने सर्वसम्मति से अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को पारित किया। उन्होंने बताया कि इस सत्र के दौरान सदन में लगभग 45 घंटे 55 मिनट तक कामकाज हुआ। लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि वित्त मंत्री ने एक फरवरी को वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। सदन में इस पर 14 घंटे और 45 मिनट तक चर्चा हुई और वित्त मंत्री (निर्मला सीतारमण) ने इसका जवाब दिया। उन्होंने बताया कि सदन ने अनुदान की मांगों और संबंधित विनियोग विधेयक को मंजूरी दी। सत्र के दौरान 8 विधेयक पुन: स्थापित किए गए और पांच विधेयक पारित हुए। सत्र के दौरान 29 तारंकित प्रश्नों के उत्तर दिए गए और 133 लोक महत्व के विषय उठाए गए। स्थायी समितियों के 62 प्रतिवेदन प्रस्तुत किये गए।

Relates News