
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के चकराता ब्लॉक की तहसील त्यूणी में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। त्यूणी में स्थित एक घर में भीषण आग लगने से 4 मासूम बच्चियों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना सिलेंडर फटने से हुई। इस हादसे में ढाई साल की अधिरा, साढ़े पांच साल सौजल और नौ-नौ साल की समृद्धि व सोनम की जान चली गई। पुलिस ने सभी के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।
डिप्टी कलेक्टर युक्ता मिश्रा ने बताया कि ये घटना देहरादून के चकराता तहसील के त्यूणी इलाके में हुई है। मिश्रा ने कहा कि आग संभवतः गैस सिलेंडर के फटने की वजह से लगी है। हालांकि, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जा सकेगी। उन्होंने गुरचवार देर शाम घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर रवाना किया गया। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब कर लकड़ी की बनी पूरी इमारत जल कर खाक हो चुकी थी। जिला प्रशासन ने हादसे में चार बच्चियों के मारे जाने की पुष्टि की है।

डिप्टी कलेक्टर युक्ता मिश्रा ने बताया कि जिस मकान में आग लगी उसमें दो परिवार रहते हैं। हादसे के समय मृतक बच्चियों की माएं कपड़ा धोने घर से बाहर गई थीं। आग लगने के वक्त घर में बच्चियों के अलावा एक पुरुष और एक लड़का भी था। वे दोनों घर से बाहर निकलने में कामयाब रहे लेकिन बच्चियां वहां से नहीं निकल पाईं। मृतक बच्चियों में ढ़ाई साल की अधिरा, साढ़े पांच साल की सौजल और 9-9 साल की सोनम व समृद्धि शामिल हैं।
आज चकराता स्थित त्यूणी पुल के पास 4 मंजिला मकान में आग लगने से कुछ लोगों के वहां फसे होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं वहाँ रह रहे परिवारों की कुशलता की कामना करता हूँ। पुलिस- प्रशासन की टीम मौक़े पर मौजूद है। अधिकारियों को तत्परता से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 6, 2023
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि चकराता स्थित त्यूणी पुल के पास 4 मंजिला मकान में आग लगने से कुछ लोगों के वहां फंसे होने का समाचार मिला। मैं वहां रह रहे परिवारों की कुशलता की कामना करता हूं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया- विकासखंड चकराता, जिला देहरादून के त्यूणी में पुल के पास एक घर में भीषण आग लगने से 4 मासूम बच्चों की अकस्मात मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे अत्यंत दु:ख हुआ। मैं, उन शोक संतप्त परिजनों तक अपनी संवेदना संप्रेषित करता हूं। भगवान, सभी बच्चों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को इस महान दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। ।
उत्तराखंड के चकराता में गुरुवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. यहां के दूरस्थ इलाके त्यूणी में एक मकान में भीषण आग लगने से चार बच्चियों की मौत हो गई… #uttarakhand #Fire #Dehradun #Tyuni #BREAKING @dmdehradun pic.twitter.com/gUu1oTLGf4
— DW Samachar (@dwsamachar) April 7, 2023