Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

दुखद: उत्तराखंड में एक घर में आग लगने से चार बच्चों की जिंदा जलकर मौत, सिलेंडर फटने से हुआ हादसा

Four children were killed in a massive fire that broke out after Cylinder blast in a house near Dehradun’s Tiuni area
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के चकराता ब्लॉक की तहसील त्यूणी में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। त्यूणी में स्थित एक घर में भीषण आग लगने से 4 मासूम बच्चियों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना सिलेंडर फटने से हुई। इस हादसे में ढाई साल की अधिरा, साढ़े पांच साल सौजल और नौ-नौ साल की समृद्धि व सोनम की जान चली गई। पुलिस ने सभी के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।

Four children were killed in a massive fire that broke out after Cylinder blast in a house near Dehradun’s Tiuni area

डिप्टी कलेक्टर युक्ता मिश्रा ने बताया कि ये घटना देहरादून के चकराता तहसील के त्यूणी इलाके में हुई है। मिश्रा ने कहा कि आग संभवतः गैस सिलेंडर के फटने की वजह से लगी है। हालांकि, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जा सकेगी। उन्होंने गुरचवार देर शाम घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर रवाना किया गया। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब कर लकड़ी की बनी पूरी इमारत जल कर खाक हो चुकी थी। जिला प्रशासन ने हादसे में चार बच्चियों के मारे जाने की पुष्टि की है।

Four children were killed in a massive fire that broke out after Cylinder blast in a house near Dehradun’s Tiuni area

डिप्टी कलेक्टर युक्ता मिश्रा ने बताया कि जिस मकान में आग लगी उसमें दो परिवार रहते हैं। हादसे के समय मृतक बच्चियों की माएं कपड़ा धोने घर से बाहर गई थीं। आग लगने के वक्त घर में बच्चियों के अलावा एक पुरुष और एक लड़का भी था। वे दोनों घर से बाहर निकलने में कामयाब रहे लेकिन बच्चियां वहां से नहीं निकल पाईं। मृतक बच्चियों में ढ़ाई साल की अधिरा, साढ़े पांच साल की सौजल और 9-9 साल की सोनम व समृद्धि शामिल हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि चकराता स्थित त्यूणी पुल के पास 4 मंजिला मकान में आग लगने से कुछ लोगों के वहां फंसे होने का समाचार मिला। मैं वहां रह रहे परिवारों की कुशलता की कामना करता हूं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया- विकासखंड चकराता, जिला देहरादून के त्यूणी में पुल के पास एक घर में भीषण आग लगने से 4 मासूम बच्चों की अकस्मात मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे अत्यंत दु:ख हुआ। मैं, उन शोक संतप्त परिजनों तक अपनी संवेदना संप्रेषित करता हूं। भगवान, सभी बच्चों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को इस महान दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। ।

Relates News