Wed, September 27, 2023

DW Samachar logo

जहानाबाद विधायक सुदय यादव ने किया हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर का शिलान्यास, क्षेत्र के विकास और लोगों की समस्याओं के समाधान को बताया अपनी पहली प्राथमिकता

Jehanabad MLA Suday Yadav laid the foundation stone of the Health and Wellness Center in Mandil Panchayat
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

जहानाबाद, 06 अप्रैल 2023: मांदिल पंचायत के सलेमपुर एवं जमुआवाॅ में लाखों रूपए की लागत से बनने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर का स्थानीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने नारियल फोड़ कर विधिवत शिलान्यास किया। इस मौके पर मांदिल पंचायत के मुखिया बबलू यादव, संवेदक रत्नेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Jehanabad MLA Suday Yadav laid the foundation stone of the Health and Wellness Center in Mandil Panchayat

विधायक सुदय यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सड़क, पानी, बिजली एवं स्वास्थ्य बहुत जरूरी है। क्षेत्र के विकास के लिए उसी कड़ी में एक कदम बढ़ाते हुए आज मांदलि पंचायत के सलेमपुर एवं जमुआवाॅ गांव में हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर का शिलान्यास किया गया है। इसके तहत पंचायत ही नहीं अगल-बगल के गांव के लोगों को भी हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर बन जाने लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र का उपयोगिता इस क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर बनाने की मांग ग्रामीण वर्षो से कर रहे थे, लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए हमने इसके निर्माण कराने के लिए पहल किया। साथ ही प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति दिलाया।

क्षेत्र का विकास करना उनका एक मात्र मकसद है, जिसके लिए दिन रात लगे हुए हैं और आने वाले समय में पूरे विधानसभा में सड़क, नाली, उप स्वास्थ्य केन्द्र और अन्य तरह के विकास कार्य किए जाएंगे। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव, परमहंस राय, अरमान मल्लिक, भोली यादव, पिन्टू कुशवाहा, योगा सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़