Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन फिर हंगामा, भाजपा विधायक को मार्शल सदन से बाहर उठाकर ले गए

BJP MLA Jibesh Mishra thrown out of Bihar Assembly over Ram Navami violence Ruckus (Video)
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

रामनवमी पर बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ में हुई हिंसा के बाद राज्य में सियासी माहौल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। आज एक बार फिर बिहार विधानसभा बजट सत्र के आखिरी दिन भाजपा ने सदन में जमकर हंगामा किया। जिसके बाद बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा को 4 मार्शल ने उठाकर सदन से बाहर छोड़ दिया। मार्शल विधायक को हाथ और पैर से उठाकर सदन के बाहर तक लेकर आए। सदन से बाहर आने पर उन्होंने कहा कि मैंने तो सिर्फ बिहार में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का सवाल पूछा था। मुख्यमंत्री को बुलाकर जवाब देने की मांग की थी।

स्पीकर ने मार्शल बुलाकर मुझे सदन से बाहर निकाल दिया। सदन में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों नहीं थे। मैं तो उन्हें बुलाकर जवाब मांग रहा था। सदन से बाहर निकाले गए बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने अपने खिलाफ हुई कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या बताया। मार्शल की ओर से बाहर निकाले जाते वक्त विधायक ने कहा कि देखिए, ये व्यवहार हो रहा है विपक्ष के साथ। इसके बाद उन्होंने बताया कि बिहार में जो रामनवमी पर दंगा हुआ था, उस पर मैंने मुख्यमंत्री को सदन में आकर जवाब देने के लिए कहा, लेकिन आसन ने निर्लज्जता दिखाते हुए मुझे सदन से बाहर निकलवा दिया। इसके साथ ही उन्होंने आसन पर एक पक्षीय कार्रवाई का भी आरोप लगाया। उन्होंने इसे लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली कार्रवाई करार दिया।

Relates News