Wed, September 27, 2023

DW Samachar logo

Rahul Gandhi to appeal against conviction in a defamation case

सजा के खिलाफ राहुल गांधी आज सूरत कोर्ट में अपील दाखिल करेंगे, प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

Rahul Gandhi to appeal against conviction in a defamation case
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

पिछले महीने 23 मार्च को गुजरात की सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि के मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी। सजा के बाद राहुल को लोकसभा सांसद रूप में भी अयोग्य घोषित किया गया था। आज राहुल गांधी सूरत कोर्ट में अपील दाखिल करेंगे। उनके वकील किरीट पानवाला ने कहा, ‘राहुल गांधी दोपहर बाद करीब तीन बजे अपील दाखिल करने के लिए सूरत में सेशन कोर्ट पहुंचेंगे।’ राहुल जब यहां पहुंचेंगे, तो कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी सूरत में मौजूद रहेंगे। 2019 के ‘मोदी सरनेम’ वाले बयान को लेकर अदालत ने राहुल को दो साल की सजा सुनाई थी। उन्हें अपील के लिए 30 दिन का वक्त दिया गया था। आदेश के बाद राहुल की सांसदी भी चली गई थी। अगर ऊपरी अदालत सजा पर रोक नहीं लगाती तो वह आठ साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ सोमवार को सत्र अदालत में अपील के लिए राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी सूरत जाएंगी। इस बीच राहुल गांधी ने रविवार को अपनी मां और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। राहुल ने सोनिया से दिल्ली के एक होटल में मुलाकात की। दोनों की बातचीत डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली। वहीं राहुल के साथ एकजुटता का संदेश देने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी अपनी मौजूदगी कार्यकर्ताओं के बीच दर्ज कराएंगे। इसके अलावा गुजरात कांग्रेस के सभी नेताओं को सूरत में मौजूद रहने के आदेश दिए गए हैं। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, नेता सूरत में पहले से ही पहुंच चुके हैं। सूरत में कोर्ट परिसर के बाहर और उसके आसपास कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जमावाड़ा राहुल गांधी के समर्थन में मौजूद रहेगा। इस बीच, राहुल ने फिर सरकार पर निशाना साधा। एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, सवाल पूछे काफी दिन हो गए! आपका जवाब अब तक नहीं आया, इसलिए फिर से दोहरा रहा हूं। 20,000 करोड़ रुपये किसके हैं।

Relates News