Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

स्टालिन के मंच पर राजधानी में जुटेंगे विपक्षी दलों के कई नेता, सामाजिक न्याय पर सम्मेलन में लेंगे भाग

Led By MK Stalin’s DMK, Top Opposition Leaders To Meet In Delhi
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

आज देश की राजधानी नई दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में बड़ी हलचल होने वाली है। आज राजधानी में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के मंच पर विपक्ष के कई शीर्ष नेता एक साथ जुटने वाले हैं। सभी नेता आज यहां सामाजिक न्याय को लेकर आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे।

बता दें कि स्टालिन के संगठन, ऑल इंडिया फेडरेशन फॉर सोशल जस्टिस का सामाजिक न्याय को लेकर यहां पहला राष्ट्रीय सम्मेलन क्या आयोजन किया जा रहा है। जहां इस सम्मेलन को विपक्ष के कई नेता संबोधित करेंगे। इसके अलावा स्टालिन सहित कई नेता वर्चुअल माध्यम से भी इस आयोजन में अपनी बात रखेंगे।

तैयार होगी लोकसभा चुनाव के लिए आगे की रणनीति, विपक्ष होंगे एकजुट

मालूम हो कि अगले वर्ष 2024 में देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनावों से पहले विपक्षी एकता के प्रदर्शन के रूप में देखे जाने वाले इस आयोजन में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल होंगे।

इसके अलावा कार्यक्रम मेें माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव डी राजा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, छगन भुजबल सहित कई अन्य नेता भी भाग लेंगे।

Relates News