रविवार, मई 28Digitalwomen.news

इंडियन आइडियल 13 के विनर बने उत्तर प्रदेश के ऋषि सिंह

Indian Idol 13 Grand Finale: Rishi Singh announced as winner
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

देश का जाना माना पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ के विनर की घोषणा हो गई है।
इस म्यूजिक शो के कई दिग्गज कंटेस्टेंट्स ने अपनी आवाज के जादू से पूरी दुनिया पर जादू चलाया है। ये शो सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रिएलिटी शोज में से एक है, जिसे फिल्हाल नेहा कक्कड़ हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी होस्ट कर रहे थे। और आदित्य नारायण शो के होस्ट रहे है।

बता दें कि बीती रात यानी 2 अप्रैल 2023 को सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो ‘इंडियन आइडल 13’ का ग्रैंड फिनाले था। फिनाले की रेस में 6 फाइनलिस्ट आए थे, जिसमें ऋषि सिंह, शिवम सिंह, बिदिप्ता चक्रवर्ती, चिराग कोतवाल, देबोस्मिता रॉय और सोनाक्षिकर थे। इस शो में कई धमाकेदार परफॉर्मेंस हुई जिसके बाद विनर की घोषणा की गई जो कि ऋषि थे।

Indian Idol 13 Grand Finale: Rishi Singh announced as winner

मालूम हो कि इंडियन आइडल के विनर बनने के बाद ऋषि सिंह उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले हैं, और अपनी आवाज के जादू से लोगों को पहले से हीं दिवाना बना चुके हैं। विनर बनने के बाद उन्हें इंडियन आइडियल ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये प्राइज मनी और एक चमचमाती कार मिली है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: