
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
रामनवमी पर बिहार में कई जिलों में हुई हिंसा के बाद आज विधानसभा में जमकर हंगामा और बवाल हुआ। भाजपा विधायकों ने विधानसभा में नीतीश सरकार पर हिंसा को लेकर सवाल उठाए। जिसके बाद सदन में ही पक्ष विपक्ष के नेता आपस में भिड़ गए। बीजेपी के सवाल उठाते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हो गए और विधानसभा में हंगामा होने लगा। देखते ही देखते बीजेपी विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने हिंसा का जिक्र करते हुए घटना को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। वहीं, बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बिहार में प्रायोजित दंगे हो रहे हैं। सरकार जानबूझकर दंगे करवा रही है। पूरे मामले के पीछे कहीं ना कहीं प्रशासन और सरकार के लोग हैं, लेकिन बीजेपी इस पर चुप नहीं बैठेगी।
बीजेपी तब तक आवाज उठाएगी जब तक न्याय नहीं मिलता है। भारी हंगामे के बाद विधानसभा की कार्रवाई को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। भाजपा नेताओं ने महागठबंधन सरकार के खिलाफ हाथ में पोस्टर लेकर दंगाइयों को बचाना बंद करो, हिंदुओं पर अत्याचार बंद करों, जैसे नारे लगाए। इसके बाद सदन के अंदर भी भाजपा के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। बिहार के नालंदा, रोहतास, भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में तनाव को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा और इसे प्रशासनिक विफलता करार दिया। विपक्ष ने कहा नीतीश कुमार सरकार चलाने में नाकाम साबित हो रही है। नालंदा में हिंसा के चार दिन बाद भी हालात पर काबू पाने में विफलता को लेकर भाजपा ने नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की। वहीं, सत्तापक्ष ने पलटवार करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया और कहा कि राज्य में जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। राजद और जदयू विधायकों ने भाजपा पर बिहार में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप लगाया। वहीं दूसरी और बिहार में हुई हिंसा के बाद रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य का दौरा किया और नवादा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। इसी के साथ शाह ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगी। गृह मंत्री शाह ने बिहार के इलाकों में हुई हिंसा का भी जिक्र किया। गृह मंत्री शाह ने कहा, ‘नीतीश कुमार सत्ता के लिए लालू यादव के साथ चले गए। गजब का स्वार्थ है। लालू के बेटे को सीएम और नीतीश को पीएम बनना है। लालू से कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी ही बनेंगे, वेकेंसी नहीं है, इसलिए लालू जी आपका बेटा सीएम नहीं बन पाएगा। शाह ने कहा, ‘नीतीश और ललन को स्पष्ट कहना चाहता हूं कि आप लोगों के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हैं।