Wed, September 27, 2023

DW Samachar logo

रामनवमी पर इंदौर के बालेश्वर महादेव मंदिर में हुए हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत, 16 घायल, सीएम शिवराज सिंह चौहान घटनास्थल पर पहुंचे

35 died, 16 injured in the accident at Baleshwar Mahadev temple in Indore on Ram Navami
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी पर्व पर हुए हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। 16 लोग घायल हैं जिनका इलाज जारी है। एक व्यक्ति अभी भी लापता है। मंदिर की छत धंसने के बाद लोग बावड़ी में गिर गए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। रात 16 शव और निकाले गए। शुक्रवार सुबह रेस्क्यू दोबारा शुरू किया गया। बावड़ी की दीवारें और स्लैब तोड़ी जा रही है। इस हादसे में 19 लोगों को जिंदा बचाया गया है। रेस्क्यू किए गए लोगों में से कुछ की हालत गंभीर है। पहले खबर आई थी कि 30 से 40 लोग छत धंसने से बावड़ी में गिर गए थे। लेकिन अब 50 से 60 लोग हादसे के शिकार हुए थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह भोपाल से इंदौर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने एप्पल अस्पताल में मंदिर दुर्घटना में घायलों और उनके परिजनों से भेंट की और उनसे घटना के बारे में बातचीत की। इसके अलावा डाक्टरों के साथ भी उन्होंने चर्चा की। इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, आकाश विजयवर्गीय भी वहां मौजूद थे। बता दें कि रामनवमी के पर्व पर इंदौर में राम नवमी के मौके पर बालेश्वर महादेव मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से बड़ा हादसा हो गया था। मध्य प्रदेश के इंदौर के मंदिर में हुए हादसे पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि बचाव कार्य जारी है। 35 शव बरामद किए गए हैं, एक व्यक्ति लापता है, तलाश जारी है। सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। मलबे के कारण बचाव कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के लिए 5-5 लाख रुपये, घायलों के लिए 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।इंदौर मंदिर में बावड़ी में गिरने से लोगों की मौत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक जताया। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। इंदौर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख व्यक्त किया है। बता दें कि गुरुवार को इंदौर मंदिर हादसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम नेताओं ने गहरा दुख जताया था।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़