रविवार, मई 28Digitalwomen.news

आज ‘भोला’ सिनेमाघरों में हो रही रिलीज, फिल्म में अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी दिखाई देगी

Bholaa Movie Review: Bholaa is a Mass Entertainer with Series of Massive Action Blocks
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

रामनवमी के पर्व पर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘भोला’ देशभर के सिनेमाघरों में आज रिलीज हो रही है। एक्टर अजय देवगन को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगी हुई हैं। अजय इस फिल्‍म से चौथी बार बतौर डायरेक्‍टर भी पर्दे पर अपना दम दिखाने आ रहे हैं। कोश‍िश यही कि पिछली रिलीज ‘दृश्‍यम 2’ की तरह इस बार भी बॉक्‍स ऑफिस पर अजय और तब्‍बू की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी। ‌भोला असल में लोकेश कनगराज की तमिल फिल्‍म ‘कैथी’ का रीमेक है। हालांकि, ‘दृश्‍यम 2’ भी इसी नाम की मलयालम फिल्‍म का रीमेक थी। लेकिन भोला के साथ समस्‍या यह भी है कि ‘कैथी’ हिंदी वर्जन में करीब एक साल से ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स पर मौजूद है। ऐसे में हिंदी का एक बड़ा दर्शक वर्ग पहले ही ऑरिजनल फिल्‍म देख चुका है।

Bholaa Movie Review: Bholaa is a Mass Entertainer with Series of Massive Action Blocks

‘कैथी’ की गिनती तमिल की कल्‍ट फिल्‍मों में होती है। हालांकि, अजय देवगन ने रीमेक करते हुए इसे बड़े विशाल कैनवस पर तैयार किया है। हाई-ऑक्‍टेन एक्‍शन सीन्‍स डालते हैं, वीएफएक्‍स का भरपूर इस्‍तेमाल किया है। बुधवार को काजोल अपने पति अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुईं थीं। एक्ट्रेस ने फिल्म देखने के बाद इंस्टाग्राम पर अपना रिव्यू शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “मस्ट मस्ट वॉच। फुल पैसा वसूल। अजय, मैं पूरे समय ताली बजाते रहे और चीयर करती रहे। भोला 3डी में रिलीज हो रही है। अजय देवगन के फैंस ‘भोला’ को बॉक्स ऑफिस पर हिट बता रहे हैं और फिल्म को 5 में से 5 रेटिंग दे रहे हैं। डार्क और एक्शन से भरपूर ट्रेलर देखने के बार फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है। इसके अलावा, 3डी फैक्टर भी फिल्म के फेवर में काम कर सकती है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ‘भोला’ अपनी ओपनिंग पर 15 करोड़ रुपये तक कमा सकती है।

भोला एक ‘मैन ‘ऑन ए मिशन’ को फॉलो करती है। जो अपनी बेटी को प्रोटेक्ट करने के लिए कुछ भी कर जाता है। आज रिलीज हो रही भोला फिल्म के बारे में असली पहचान दर्शक ही करेंगे। बता दें कि भोला में अजय देवगन के अलावा तब्बू, गजराज राव, अमाला पॉल, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा अहम रोल में दिखेंगे। फैंस ‘भोला’ में अजय को एंग्री मैन के किरदार में देखेंगे। मूवी में तब्बू पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में हैं। अजय और तब्बू जब भी साथ आए हैं, दोनों ने धमाल मचाया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: