Wed, September 27, 2023

DW Samachar logo

BJP slams Mamata Banerjee for announcing protests on Ram Navami

केंद्र सरकार के खिलाफ आज धरने पर बैठेंगी टीएमसी प्रमुख और बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, टीएमसी सांसद भी करेंगे विरोध प्रदर्शन को समर्थन

BJP slams Mamata Banerjee for announcing protests on Ram Navami
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज बुधवार केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगी। तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी आज दोपहर से अगले 48 घंटे तक धरना प्रदर्शन करेंगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आरोप है कि केंद्र सरकार बंगाल की योजनाओं के लिए पैसे नहीं दे रही है।

बता दें कि ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा, केंद्र सरकार ने 7000 करोड़ रुपये नहीं दिया है। 100 दिन काम योजना के तहत एक दिन का काम नहीं दिया है। वे इसके खिलाफ बुधवार दोपहर से 48 घंटे के धरने पर बैठेंगी। उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि जीएसटी का समर्थन करके गलती कर दी है। वहीं, टीएमसी के सभी सांसद भी ‘लोकतंत्र, संघवाद और संसद बचाओ’ के मुद्दे को लेकर आज सुबह 10 बजे संसद भवन में अंबेडकर प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन करेंगे।इससे पहले सीएम ममता ने कहा था कि, इस साल भी बजट में मनरेगा और आवास योजना के लिए एक भी पैसा नहीं दिया गया है। इसके खिलाफ वह खुद मुख्यमंत्री के रूप में 29 मार्च और 30 मार्च को दिल्ली में अंबेडकर की मूर्ति के सामने धरना देंगी। इसके बाद वह फिर आगे की रणनीति की घोषणा करेंगी।

ममता बनर्जी के विरोध प्रदर्शन की भाजपा ने की आलोचना

वहीं मुख्यमंत्री के प्रदर्शन की घोषणा के बाद बंगाल विधानसभा में भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आलोचना की है। उन्होंने कहा है, इस दिन राम नवमी है। जो लोग सनातन संस्कृति में विश्वास करते हैं वे इस दिन भगवान राम की आराधना करेंगे। इस दिन छुट्टी घोषित करने की बजाय ममता केंद्र सरकार पर मनगढ़ंत और झूठे आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगी।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़