Wed, September 27, 2023

DW Samachar logo

पीएम मोदी आज कर्नाटक में करेंगे विशाल जनसभा को संबोधित, बीजेपी का दावा शामिल होंगे 10 लाख लोग

PM Modi to Address Massive Public Rally in Karnataka Today
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है। इसी सिलिसले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।
बता दें कि यह पीएम मोदी का पहला दौरा नही है। पीएम मोदी इस साल सातवीं बार कर्नाटक दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा अयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च’ का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

कर्नाटक दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिक्कबल्लापुर में ‘श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च’ का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह दावणगेरे के जिला मुख्यालय शहर जाएंगे और भाजपा की ‘विजय संकल्प यात्रा’ के समापन के उपलक्ष्य में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कर्नाटक में चुनाव की तैयारियां शुरू होने के बाद से यह पार्टी की पहली बैठक है, जिसमें प्रधानमंत्री शामिल होंगे।

मेट्रो लाइन का भी उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

बेंगलुरु मेट्रो फेज दो के तहत व्हाइटफील्ड (कडुगोडी) मेट्रो से कृष्णाराजपुरा मेट्रो लाइन ऑफ रीच-1 विस्तार परियोजना के 13.71 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा व्हाइटफील्ड (कादुगोडी) मेट्रो स्टेशन पर किया जाएगा। लगभग 4250 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस मेट्रो लाइन के उद्घाटन से बेंगलुरु में यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित, तेज और आरामदायक यात्रा सुविधा मिलेगी, जिससे आवागमन में आसानी होगी और शहर में यातायात की भीड़ कम होगी। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी मेट्रो की सवारी भी करेंगे।

Relates News