

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
एक दिन पहले यानी 22 मार्च को बिहार ने अपना स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया। लेकिन आज बिहार की नीतीश सरकार ने जनता पर अतिरिक्त बोझ बढ़ा दिया। गुरुवार को बिहार सरकार ने बिल्ली के दामों में अचानक बढ़ोतरी कर दी है। बिहार विद्युत विनियामक आयोग की नए दरों के अनुसार बिहार में बिजली की नई कीमतों में 24 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को विद्युत विनियामक आयोग के चेयरमैन शिशिर सिन्हा ने बिजली बिल के शुल्क में वृद्धि की घोषणा की है। आयोग ने बिजली की दरों में 24.10 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। नई दरों के लागू हो जाने के बाद से बिहार में बिजली कम से कम दो रुपये यूनिट तक बढ़ जाने का अनुमान है। मतलब अगर आप 100 यूनिट बिजली का इस्तेमाल एक महीने में करते हैं तो आपको 150 से 200 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे। ऐसा नहीं है कि सिर्फ बिजली की दरों में ही वृद्धि की गई है। बिजली की दरों के साथ-साथ फिक्स्ड चार्ज को भी काफी बढ़ा दिया गया है। फिक्स्ड चार्ज को दोगुना करने का फैसला किया गया है। आयोग के फिक्सड चार्ज में वृद्धि करने के फैसले के बाद से लोगों को सवा गुना ज्यादा बिजली बिल देना होगा।