
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
5 दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी अब कांग्रेस से एक और नया सियासी मोर्चा बनाने की तैयारी कर रही हैं। मुलाकात के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ममता बनर्जी के साथ नया मोर्चा बनाने के संकेत दिए थे। अखिलेश से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज भुवनेश्वर में ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगी। इस दौरान बंगाल सीएम नवीन को लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों के नए गठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव दे सकती हैं। अभी इसमें सिर्फ सपा और तृणमूल कांग्रेस ही साथ आए हैं। बता दें कि 17 मार्च को अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी से कोलकाता में उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस दौरान ममता और अखिलेश ने भाजपा और कांग्रेस दोनों से दूरी बनाने का फैसला किया। इस मीटिंग के बाद अखिलेश ने कहा था कि भगवा खेमे को हराने के लिए सपा मजबूती से टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ खड़ी रहेगी।बता दें कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार शाम को ओडिशा पहुंची थीं। बुधवार को उन्होंने पुरी में जगन्नाथ मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद ममता ने बंगाल से जगन्नाथ पुरी आने वालों के लिए गेस्ट हाउस बनाने के लिए जमीन भी देखी थी। बंगाल की मुख्यमंत्री इस महीने के अंत में दिल्ली का भी दौरा करने वाली हैं, जहां वे 28 और 29 मार्च को धरना देंगी।