बिहार का यूट्यूबर मनीष कश्यप पुलिस की गिरफ्त में रोते हुए दिखाई दिया, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कम समय में अपनी खास खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर पूरे देश भर में फेमस हो गया। लेकिन तमिलनाडु में बिहारियों की कथित पिटाई के मामले में मनीष कश्यप घिर गया। उसके बाद ही मनीष के खिलाफ बिहार सरकार से लेकर तमिलनाडु तक एक्शन शुरू हो गया। अब फिलहाल मनीष कश्यप जेल में है। यूट्यूबर मनीष कश्यप का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह पुलिस की गाड़ी में दिखाई दे रहे हैं, उनके आसपास की सीट पर पुलिसकर्मी मौजूद हैं। वीडियो में वह रोते दिखाई दे रहे हैं, जबकि इस दौरान उनके साथी उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। मनीष के साथी यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हम सब मिलकर लड़ेंगे, तू हिम्मत मत हारना। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मनीष कश्यप का यह वीडियो उन्हें 22 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजे जाने के बाद का बताया जा रहा है। दरअसल, चंपारण से यूट्यूबर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने रविवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने मनीष को 22 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। बता दें, बिहार की आर्थिक अपराध इकाई शाखा ने मनीष के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लिया था। इसके बाद से उनकी गिरफ्तारी के लिए पटना व दिल्ली समेत कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही थी। इस दौरान मनीष के बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया गया था। बता दें, मनीष कश्यप ने तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उनके खिलाफ बिहार में 14 तो तमिलनाडु में 13 मामले दर्ज हैं। पुलिस के बार-बार प्रयास के बाद भी जब मनीष कश्यप पेश नहीं हुए तो पुलिस ने आरेापी के घर को कुर्क करने की कार्रवाई की, जिसके बाद कश्यप ने सरेंडर कर दिया।