शुक्रवार, मार्च 31Digitalwomen.news

कैबिनेट की बैठक में धामी सरकार ने 7 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, विधवा पुत्रवधू को भी मृतक आश्रित में जोड़ा गया

Government Seals 7 Proposals in Cabinet Meeting, Includes Widows and Orphaned Daughters of Deceased in Beneficiary List
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में गुरुवार को आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक में धामी सरकार ने 7 प्रस्तावों को मंजूरी दी। बता दें कि 1 दिन पहले बुधवार को उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने 77 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट पेश किया था। वहीं गुरुवार को सीएम धामी में मत्रिमंडल की बैठक आयोजित की । यह भराड़ीसैंण में धामी कैबिनेट की दूसरी बैठक थी। इस बैठक में सात महत्वपूर्ण पुस्तकों पर मुहर लगी। ‌ जिसमें पर्यटन नीति 2023 प्रख्यापित। फारेस्ट में पेड़ काटने पर जुर्माना डबल किया गया, जेल नहीं होगी। वन संरक्षण अधिनियम में संशोधन। उत्तर प्रदेश निजी वन अधिनियम में सजा का प्राविधान हटाकर वित्तीय दण्ड बढ़ाए जाने का निर्णय। पर्यटन ऑपरेशनल गाइडलाइन नीति 2018 में संशोधन। पी एमजीएस वाई के 38 कनिष्ठ अभियंताओं को ग्राम्य विकास विभाग में लिया गया। कर्मचारी मृत सेवा आश्रित नियमावली में विधवा पुत्रवधु को भी जोड़ा गया। अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में आयोजित हुए ड्रोन शो की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई।

Leave a Reply

%d bloggers like this: